-
बॉलीवुड के दो दिग्गज सितारे सुपरस्टार राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) और राज कपूर (Raj Kapoor) के बीच एक बार डिंपल कपाड़िया को लेकर इतने मतभेद हो गया था। मतभेद के पीछे कारण फिल्म बॉबी थी। फिल्म बॉबी डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) की पहली फिल्म थी और इसमें उनके साथ हीरो के तौर पर ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) थे। यह वह समय था जब राजेश खन्ना को डिंपल से प्यार हो गया था। बॉबी अभी पूरी बनी भी नहीं थी राजेश और राज कपूर के बीच एक बात को लेकर तनातनी बढ़ गई। बात इतनी बढ़ गई की फिल्म की शूटिंग तक प्रभावित होने लगी थी। क्या था ये पूरा माजरा आइए आपको बताएं और यह भी बताएं कि करीना कपूर (Kareena Kapoor) के दादा के साथ काका का रिश्ता कैसा था।बॉलीवुड के दो दिग्गज सितारे सुपरस्टार राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) और राज कपूर (Raj Kapoor) के बीच एक बार डिंपल कपाड़िया को लेकर इतने मतभेद हो गया था। मतभेद के पीछे कारण फिल्म बॉबी थी। फिल्म बॉबी डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) की पहली फिल्म थी और इसमें उनके साथ हीरो के तौर पर ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) थे। यह वह समय था जब राजेश खन्ना को डिंपल से प्यार हो गया था। बॉबी अभी पूरी बनी भी नहीं थी राजेश और राज कपूर के बीच एक बात को लेकर तनातनी बढ़ गई। बात इतनी बढ़ गई की फिल्म की शूटिंग तक प्रभावित होने लगी थी। क्या था ये पूरा माजरा आइए आपको बताएं और यह भी बताएं कि करीना कपूर (Kareena Kapoor) के दादा के साथ काका का रिश्ता कैसा था।
-
डिंपल कपाड़ियों को जब राज कपूर ने अपनी फिल्म बॉबी में लांच किया तो डिपंल के पिता चुन्नूभाई कपाड़िया ने एक पार्टी रखी थी। इस पार्टी में बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना भी शामिल हुए थे। ( <a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/rajesh-khanna-irrfan-khan-lifestory-when-amitabh-bachchan-coactor-revealed-that-he-once-went-to-repair-dimple-kapadia-husband-bunglow-for-repairing-ac/1711006/ "> जब राजेश खन्ना के बंगले पर एसी रिपेयर करने पहुंचे थे इरफान खान, एक्टर ने खुद खोला था राज</a> )
-
राजेश और डिंपल की यही पहली मुलाकात हुई थी और इसके बाद डिंपल और राजेश एक दूसरे के दीवाने हो बैठे थे। राजेश खन्ना ने डिंपल को अपनी अगली फिल्म में लेने का फैसला कर लिया।
-
ये बात जब राज कपूर को पता चली तो उन्होंने कह दिया कि जबतक फिल्म बॉबी पूरी नहीं होगी, डिंपल किसी दूसरी फिल्म में काम नहीं कर सकती हैं। राज कपूर की ये बाद राजेश खन्ना को खल गई। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/rajesh-khanna-wife-and-akshay-kumar-mil-dimple-kapadia-bonding-with-anil-ambani-wife-and-mukesh-ambani-sister-in-law-tina-munim/1709201/"> टीना मुनीम के कारण राजेश खन्ना से हुई थीं अलग, मुकेश अंबानी की बहू से ऐसे हैं डिंपल के संबंध </a> )
-
डिंपल ओर ऋषि कपूर दोनों ही उन दिनों यंग थे और दोनों की जोड़ी देख राजेश खन्ना को कहीं न कहीं इनसिक्योरिटी होने लगी थी। ऊपर से राज कपूर ने आउटडोर शूटिंग भी बॉबी की रख दी थी।
-
ऐसे में राजेश डिंपल से तुरंत शादी कर लेना चाहते थे। आनन फानन में राजेश ने डिंपल से शादी भी कर ली। उधर, जब भी राज कपूर फिल्म की डेट रखते राजेश खन्ना डिंपल कपाड़ियां के साथ छुट्टियां मनाने निकल जाते थे।
-
राज कपूर और राजेश खन्ना के बीच डिंपल कपाड़िया के कारण खूब मतभेद होने लगे। एक बार राज कपूर शूटिंग करने कश्मीर ही पहुंच गए, जहां राजेश और डिंपल छुट्टी मना रहे थे। ( <a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/rajesh-khanna-irrfan-khan-lifestory-when-amitabh-bachchan-coactor-revealed-that-he-once-went-to-repair-dimple-kapadia-husband-bunglow-for-repairing-ac/1711006/ "> जब राजेश खन्ना के बंगले पर एसी रिपेयर करने पहुंचे थे इरफान खान, एक्टर ने खुद खोला था राज</a> )
-
किसी तरह राज कपूर ने डिंपल के साथ डेट मैनेज कर फिल्म बॉबी पूरी तो कर ली, लेकिन राजेश खन्ना का रवैया उनको बिलकुल रास नहीं आया और दोनों ही स्टार के बीच कभी संबंध बहुत अच्छे नहीं रहे। (All Photos: Social Media)