-
शाहरुख खान के साथ फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस प्रीति झंगियानी इन दिनों फिल्मों से गायब हैं। एक लंबा अरसा बीत चुका है जब वह सिल्वर स्क्रीन पर नजर आई हों। ग्लैमर वर्ल्ड से दूर प्रीति इन दिनों अपनी मैरिड लाइफ एंजॉय कर रही हैं। सिल्वर स्क्रीन से दूर होने के बाद प्रीति के लुक्स में भी अंतर आ गया है। उनका चेहरा अब बदला सा दिखने लगा है। देखिए अब कैसी दिखने लगी हैं प्रीति झिंगयानी। (All Pics : Priti Jhangiani Instagram)
-
प्रीति झंगियानी ने साल 2000 में शाहरुख खान के साथ मोहब्बतें फिल्म में काम किया था। इस फिल्म में वह जिमी शेरगिल के अपोजिट कास्ट की गई थीं।
-
पहली फिल्म तो सुपरहिट रही लेकिन उसके बाद प्रीति को कुछ ज्यादा कामयाबी नहीं मिली।
-
प्रीति ने आगे चलकर आवारा पागल दीवाना, एलओसी कारगिल और आन जैसी फिल्मों में काम किया।
-
इस बीच प्रीति ने कई भाषाओं की दक्षिण भारतीय फिल्मों में भी काम किया।
-
साल 2008 में असफल बॉलीवुड करियर छोड़ प्रीति ने एक्टर और मॉडन प्रवीन डबास से शादी कर ली।
-
प्रवीन और प्रीति के दो बच्चे हैं।
-
प्रीति के चेहरे से अब उनकी उम्र झलकने लगी है। प्रीति लगभग 40 साल की हो गई हैं।
-
उम्र बढ़ने के बाद भी प्रीति झंगियानी की खूबसूरती कम नहीं हुई है।
-
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो प्रीति झंगियानी डिजिटल एंटरटेनमेंट की दुनिया से कमबैक कर सकती हैं।