-

आपने अकसर एक एक्ट्रेस को रोबोट बनते ज़रूर देखा होगा, क्या कभी यह सुना है कि रोबोट बन गई एक्ट्रेस…आपका जवाब ज़रूर नहीं होगा लेकिन आश्चर्य करने वाली बात यह है कि दुनिया में ऐसा पहली बार हो रहा है कि किसी रोबोट को ह्यूमन कैरेक्टर के रूप में पेश किया जा रहा है, वह भी लीड रोल में। जापान में ऐसी फिल्म बन रही है जिसके लीड रोल में एक एक्ट्रेस है और वह रोबोट है। इस एंड्रॉयड रोबोट एक्ट्रेस स्टारर फिल्म का नाम 'सायोनारा' है। यह जापान में हुए खतरनाक न्यूक्लियर पावर प्लांट डिजास्टर पर बेस्ड है। यह मूवी 21 नवंबर को जापान में रिलीज होगी।
-
रबर स्किन और महिला जैसा चेहरा दिखने वाली इस एंड्रॉयड रोबोट का नाम जेमिनॉइड एफ है। इसे रबर स्किन और महिला का चेहरा देकर ऐसे डिजाइन किया गया है कि ताकि ये बिल्कुल इंसान जैसी नजर आए।
-
ये रोबोट एक्ट्रेस फिल्म में डिसेबल कैरेक्टर के रूप में नजर आएगी। यह रोबोट वाली हीरोइन व्हीलचेयर पर ही दिखाई देगी।
-
फिल्म में लियोना यानी जेमिनॉइड एफ को डायरेक्टर कोजी फुकादा एक्ट्रेस के रूप में ही प्रोजेक्ट कर रहे हैं। फिल्म की कास्ट लिस्ट में क्रेडिट के लिए भी इस एंड्रॉयड का नाम शामिल किया गया है।