द ग्रेट ग्रांड मस्ती की एक्ट्रेस कायनात अरोड़ा इन दिनों सुर्खियों में हैं। हालांकि वह अपने किसी फिल्मी प्रोजेक्ट को लेकर नहीं बल्कि पुलिस ऑफिसर के लुक को लेकर। जी हां, सोशल मीडिया पर इन दिनों कायनात अरोड़ अपनी पुलिस ऑफिसर के लुक को लेकर सनसनी मचाए हुए हैं। दरअसल, अभिनेत्री अपनी अपकमिंग फिल्म जग्गा ज्यूंदेई के लुक को लेकर ट्विटर पर वायरल हो रही हैं। -
तस्वीर में कायनात अरोड़ा ने पंजाब पुलिस की 3 स्टार लगी वर्दी पहनी हुई है। उन्होंने यह वर्दी अपनी अपकमिंग फिल्म जग्गा ज्यूंदेई में एक एसएचओ हरलीन मान का किरदार निभा रही हैं। लेकिन उनके कुछ फैंस उन्हें पंजाब की सचमुच की पुलिस ऑफिसर समझने लगे।
वहीं कुछ लोग कायनात की खूबसूरती पर फिदा हैं। कायनात का जन्म उत्तराखंड के देहरादून के पहाड़ी-पंजाबी परिवार में हुआ था। बहुत ही कम लोगों को पता है कि कायनात पूर्व अभिनेत्री दिव्या भारती की कजिन सिस्टर हैं। अपनी बहन की तरह कायनात भी बेहद खूबसूरत हैं। उनका गोरा रंग और अट्रैक्टिव पर्सनेलिटी हर किसी को उन्हें निराहने पर मजबूर कर देता है। -
वहीं उनका स्टायलिश अंदाज भी फैंस को काफी पसंद आता है।
-
कायनात ने खट्टा-मीठा, फरार और सीक्रेट जैसी फिल्मों में काम किया है।
-
इसके अलावा वे कैडवी, मारूती और लक्स साबुन के विज्ञापनों में भी नजर आ चुकी हैं
-
2011 में वे मनकथा और रामगोपाल वर्मा की फिल्म सीक्रेट में भी नजर आईं।