-
अमेरिकन टेलीविजन सीरीज गेम ऑफ थ्रोन में द माउंटेन नाम का किरदार निभाने वाले हाफॉर जूलियस व्योर्नसन को अपनी गर्लफ्रेंड का साथ पिक्चर शेयर करने पर सोशल मीडिया पर ट्रोल का सामना करना पड़ा है। दुनिया के सबसे ताकतवर इंसानों की लिस्ट में शामिल हाफॉर को उनके और उनकी गर्फफ्रेंड केल्सी हेन्सन के कद काठी के अंतर को लेकर आलोचना झेलनी पड़ी है। (सभी पिक्चर्स इंस्टाग्राम)
-
जहां एक तरफ हाफॉर 180 किलो वजन के साथ 6 फुट 9 इंच कद के हैं तो वहीं उनकी गर्लफ्रेंड केल्सी सिर्फ 5 फुट 2 इंज की ही हैं।
-
केल्सी और हाफॉर की पिक्चर पर लोगों ने कमेंट करके पूछा कि वो लोग किस कैसे करते होंगे। क्या केल्सी हर बार हाफॉर की गोद में कूदती होंगी उन्हें किस करने के लिए।
-
यूजर्स ने उनकी किस करते हुए पिक्चर्स पोस्ट करने की मांग तक कर डाली।
-
हाफॉर तीन बार यूरोप के सबसे ताकतवर इंसान का खिताब अपने नाम कर चुके हैं। साथ ही दुनिया के सबसे ताकतवर इंसान की लिस्ट में वो तीन बार नंबर दो पर आए हैं। इसके अलावा उनके नाम दर्जनों और रिकॉर्ड भी दर्ज हैं।
-
केल्सी कनाडा की है तो वहीं हाफॉर आइसलैंड के रहने वाले हैं।
-
हाफॉर कई फिल्मों और दूसरे सीरियलों में भी नजर आ चुके हैं।