-

2025 हॉरर के लिए एक ऐसा साल साबित हुआ है जिसने डर को फिर से स्टाइलिश, सिनेमा-लेवल और खतरनाक बना दिया है। इस साल की सीरीज ऐसे पेश होती हैं जैसे कोई अदृश्य साया जो आपके घर में पहले से रह रहा हो, और अब किराया भी मांग रहा हो। प्रीक्वल्स, रीबूट्स और भारत की दमदार ओरिजिनल कहानियों ने मिलकर हॉरर को नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया है। यहां हैं 2025 की वो हॉरर सीरीज, जो आपकी नींद और हिम्मत, दोनों पर हमला कर देंगी।
(Stills From Series) -
Yellowjackets (Season 3)
1996 में जंगल में प्लेन क्रैश के बाद किशोरियों का एक समूह जिंदा रहने के लिए क्या-क्या करता है, Yellowjackets इसका डरावना और मनोवैज्ञानिक सफर दिखाती है। तीसरे सीजन में गर्मियों के साथ आते हैं नए डर, नई सच्चाइयां और वो राज जो अब दफन नहीं रह सकते। दो टाइमलाइन में चलने वाली यह सीरीज आपको हर एपिसोड में चौकन्ना रखती है।
कहां देखें: JioHotstar
(Still From Series) -
Cassandra
विंटेज स्मार्ट होम में रहने का आइडिया जितना कूल लगता है, उतना ही खतरनाक साबित होता है। 1970s में बनी इलेक्ट्रॉनिक वर्चुअल असिस्टेंट ‘कसांद्रा’ आज फिर एक्टिवेट होती है, लेकिन इस बार वह घर को चलाना नहीं, अपने कब्जे में लेना चाहती है। टेक्नोलॉजी और हॉरर का यह मिला-जुला रूप आपके अंदर एक अलग तरह का डर जगाता है।
कहां देखें: Netflix
(Still From Series) -
IT: Welcome to Derry
स्टीफन किंग की दुनिया से निकली यह प्रीक्वल सीरीज 1962 के डेरी शहर की उस काली सच्चाई को दिखाती है, जहां एक खूंखार मल्टीनेशनल मॉन्स्टर, पैनीवाइज, अपने आतंक का साम्राज्य बना चुका है। दोस्तों का एक समूह इस रहस्यमयी मॉन्स्टर के उद्गम से टकराता है। शहर की खूबसूरती के पीछे छिपा यह डर आपकी हड्डियों तक ठंडक पहुंचा देगा।
कहां देखें: JioHotstar
(Still From Series) -
Alien: Earth
स्पेस हॉरर और साइंस–फिक्शन का धांसू मिश्रण ‘Alien: Earth’ आपको 2120 की उस दुनिया में ले जाता है जहां पांच कॉर्पोरेशन पृथ्वी पर राज कर रहे हैं। मनुष्य, साइबोर्ग और सिंथेटिक एक साथ मौजूद हैं, लेकिन असली खतरा तब सामने आता है जब ‘हाइब्रिड’ टेक्नोलॉजी जन्म लेती है। एक रहस्यमय स्पेसशिप के धरती से टकराते ही ऐसे एलियन जीवन-रूप सामने आते हैं, जो किसी के कल्पना से परे डरावने हैं।
कहां देखें: JioHotstar
(Still From Series)
(यह भी पढ़ें: 2025 में सबसे ज्यादा सर्च की गई ये फिल्में, पूरे भारत में मचाया तहलका, देखें लिस्ट) -
The Last of Us (Season 2)
पहले सीजन के पांच साल बाद, जोएल और एली इस बार एक-दूसरे से ही नहीं, बल्कि उस दुनिया से भी लड़ रहे हैं जो पहले से कहीं ज्यादा खतरनाक हो चुकी है। इंसानों पर कहर बरपाने वाला वायरस अब नई-नई दानवी शक्लें ले चुका है। यह सीजन भावनाओं, खतरे और सर्वाइवल हॉरर का शक्तिशाली मिश्रण है।
कहां देखें: JioHotstar
(Still From Series) -
Stranger Things (Season 5)
स्टेंजर थिंग्स के आखिरी सीजन में हॉकिन्स की टीम वेक्ना को रोकने के लिए अंतिम लड़ाई लड़ती है। 1987 की पृष्ठभूमि में सेट यह सीजन सैन्य हस्तक्षेप, मल्टीवर्स खतरे और इलेवन की असली शक्ति के इर्द-गिर्द घूमता है। रिफ्ट्स खुल चुके हैं और अब हर कदम मौत को दावत देने जैसा है। यह सीजन डर और नॉस्टेल्जिया दोनों भरपूर देता है।
कहां देखें: Netflix
(Still From Series) -
Khauf
दिल्ली के एक गर्ल्स हॉस्टल में एक रूम… जिसे बाकी लड़कियां भी जाने से डरती हैं। लेकिन मद्हु उसी कमरे में शिफ्ट हो जाती है, और उसके बाद शुरू होता है एक रूह कंपा देने वाला सिलसिला। पिछले अपराधों की परछाइयां उसे हर रात घेरने लगती हैं। भारतीय हॉरर का यह नया चेहरा बेहद दमदार और वास्तविक लगता है।
कहां देखें: Prime Video
(Still From Series) -
Andhar Maya
खाटू परिवार हर साल अपने पुश्तैनी मकान जाता है, लेकिन इस बार उस हवेली ने उनकी किस्मत बदल दी है। एक के बाद एक रहस्यमय मौतें और अतीत के पाप हवेली को एक जिंदा राक्षस बना देते हैंधीरे-धीरे बढ़ता तनाव और दिल दहला देने वाला वातावर, यह सीरीज माराठी हॉरर को एक नए स्तर पर ले जाती है।
कहां देखें: Zee5
(Still From Series)
(यह भी पढ़ें: क्रिसमस पर क्या देखें? ये 8 सीरीज देखकर बोलेंगे- “बस यही चाहिए था!”)