-
आज 12 अप्रैल को सम्पूर्ण भारतवर्ष में भगवान हनुमान की जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई जा रही है। इस खास मौके पर अगर आप भगवान हनुमान के जीवन, उनके पराक्रम और भक्ति से जुड़े पहलुओं को मनोरंजक और आध्यात्मिक तरीके से समझना चाहते हैं, तो ‘द लीजेंड्स ऑफ हनुमान’ एनिमेटेड सीरीज आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प है। (Still From Series)
-
यह एनिमेशन सीरीज Disney+ Hotstar (अब JioHotstar) पर उपलब्ध है, जिसे शरद देवराजन, जीवन जे. कांग और चारुवी अग्रवाल ने मिलकर बनाया है। इसे Graphic India द्वारा प्रोड्यूस किया गया है। (Still From Series)
-
सीरीज की खास बातें:
‘द लीजेंड्स ऑफ हनुमान’ भगवान हनुमान की उस यात्रा को दर्शाती है, जब वे भगवान महादेव के अवतार के रूप में धरती पर आते हैं और श्रीराम की सेवा करते हुए एक महान योद्धा से ईश्वर के रूप में परिवर्तित होते हैं। (Still From Series) -
यह सीरीज न केवल पौराणिक कथा को नए अंदाज में प्रस्तुत करती है, बल्कि यह दर्शकों को साहस, भक्ति, कर्तव्य और आत्मबोध का संदेश भी देती है। (Still From Series)
-
अब तक के सीजन:
सीजन 1: 29 जनवरी 2021 को रिलीज हुआ, जिसमें 13 एपिसोड थे। (Still From Series) -
सीजन 2: 27 जुलाई 2021 को रिलीज हुआ, इसमें भी 13 एपिसोड शामिल थे। (Still From Series)
-
सीजन 3: 12 जनवरी 2024 को रिलीज हुआ, जिसमें 6 एपिसोड थे। (Still From Series)
-
सीजन 4: हनुमान जयंती के अवसर पर 23 अप्रैल 2024 को घोषणा की गई और यह 5 जून से 11 जुलाई 2024 के बीच प्रसारित हुआ। इस सीजन में 7 एपिसोड शामिल थे। (Still From Series)
-
सीजन 5: 25 अक्टूबर 2024 को रिलीज हुआ, जिसमें 6 एपिसोड थे। (Still From Series)
-
सीजन 6: 11 अप्रैल 2025 को रिलीज हुआ, जो फिलहाल सबसे नया सीजन है। इस सीजन में 7 हैं। (Still From Series)
-
क्यों देखें ये सीरीज?
परिवार के साथ देखने योग्य, इसमें कोई हिंसा या अशोभनीय दृश्य नहीं है। शानदार एनिमेशन और उच्च स्तर की कहानी प्रस्तुति। बच्चों के लिए प्रेरणादायक और ज्ञानवर्धक। आध्यात्मिकता और भारतीय संस्कृति से जुड़ने का सुनहरा अवसर। (Still From Series) -
कहां देखें?
इस सीरीज के सभी सीजन JioHotstar पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध हैं। इस हनुमान जयंती पर भगवान हनुमान की भक्ति, शक्ति और सेवा के आदर्श को महसूस करने और अपने जीवन में आत्मिक ऊर्जा का संचार करने के लिए ‘द लीजेंड्स ऑफ हनुमान’ जरूर देखें। (Still From Series)
(यह भी पढ़ें: अप्रैल 2025 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली 7 फिल्में कहीं न हो जाए मिस, यहां देखें लिस्ट)
