-
5 मई को रिलीज हुई सुदीप्तो सेन की फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की थी। पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में बैन होने के बावजूद इस फिल्म ने भारत में 241 करोड़ रुपए से ज्यादा कलेक्शन किया। कुछ दिनों पहले अफवाहें उड़ रही थी कि ये फिल्म जल्द ही ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। मगर हैरान करने वाली खबर ये है कि जिस फिल्म को ऑडियंस का भरपूर प्यार मिला, उसे ओटीटी पर कोई खरीदार नहीं मिल रहा। (Still From Film)
-
फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ के डायरेक्टर सुदीप्तो सेन का कहना है कि पूरी फिल्म इंडस्ट्री मिलकर उन्हें सजा देने की कोशिश कर रही है, जिस वजह से फिल्म को न ओटीटी की तरफ से और न ही किसी टीवी चैनल से कोई अच्छा ऑफर मिल रहा है। लेकिन ऐसा पहली बार नहीं है जब किसी फिल्म को ओटीटी पर लाने के लिए कोई खरीदार नहीं मिला। इससे पहले ऋतिक रोशन से कंगना रनौत तक की फिल्मो को ओटीटी पर रिलीज के लिए काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है। चलिए जानते हैं उन फिल्मों के बारे में…
-
Vikram Vedha
ऋतिक रोशन और सैफ अली खान स्टारर फिल्म ‘विक्रम वेधा’ को भी कोई ओटीटी रिलीज के लिए कोई खरीदार नहीं मिल रहा था। (Still From Film) -
Laal Singh Chaddha
आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा को ओटीटी पर खरीदार मिलने में काफी मुश्किलें हुई थीं। (Still From Film) -
Dhaakad
कंगना रनौत की फिलम धाकड़ को भी ओटीटी रिलीज के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। (Still From Film) -
Kuttey
अर्जुन कपूर की फिल्म कुत्ते को भी ओटीटी पर आने में काफी समय लगा क्योंकि इसके लिए खरीदार नहीं मिल रहे थे। (Still From Film) -
Bhediya
वरुण धवन और कृति सेनन स्टारर फिल्म भेड़िया को भी ओटीटी पर रिलीज होने के लिए काफी लंबा इंतजार करना पड़ा क्योंकि किसी ओटीटी प्लेटफॉर्म से अच्छा ऑफर नहीं मिल रहा था। (Still From Film)
