-
बॉलीवुड में तमाम ऐसी फिल्में बन चुकी हैं जिनकी रिलीज से पहले जमकर हंगामा हुआ। इन फिल्मों की लिस्ट में अब सुदीप्तो सेन की ‘द केरल स्टोरी’ भी शामिल हो गई है। चलिए जानते हैं कौन-सी फिल्म में किस सीन के लिए बवाल हुआ था और उसे बैन तक करने की मांग उठ गई थी।
-
Gully Boy
इस फिल्म के एक सीन में आलिया कल्कि के साथ खूब लड़ती, झगड़ती और बोतल फोड़ते नजर आई थीं। इस सीन को विवादों का सामना करना पड़ा क्योंकि लोगों ने इसकी तुलना कबूर सिंह के थप्पड़ वाले सीन से की थी। (Still From Film) -
Kabir Singh
कबीर सिंह में एक सीन है, जब शाहिद कियारा को थप्पड़ मारते नजर आते हैं। इस सीन की लोगों ने काफी आलोचना की थी। इस सीन को लेकर शाहिद को ट्रोल भी किया गया। बाद में, शाहिद ने कहा था कि यह उनका करेक्टर था, जिसे आइडल नहीं माना जाना चाहिए। (Still From Film) -
Padmavat
पद्मावत में जौहर के सीन को महिलाओं की तरफ से आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। इस सीन के खिलाफ एक्ट्रेस स्वारा भास्कर ने भी आवाज उठाई थी। (Still From Film) -
Pathaan
‘पठान’ के गाने ‘बेशर्म रंग’ में शाहरुख खान के हरे रंग की शर्ट और दीपिका पादुकोण की भगवा बिकिनी के रंग को विवादित बताया गया था। इस सीन को लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला कहा गया, जिसके बाद इसमें बदलाव की मांग भी उठी। (Still From Film) -
PK
पीके में एक सीन था जिसमें आमिर खान एक ऐसे व्यक्ति का पीछा करते दिखाई दिए जो भगवान शिव की भूमिका निभा रहा था और बाथरूम की तरफ जा रहा था। इस सीन को केवल दर्शकों को हंसाने के लिए बनाया गया था। मगर इस सीन की वजह से कुछ लोगों ने फिल्म को बैन करने की मांग कर दी थी। (Still From Film) -
Rockstar
इस फिल्म के गाने ‘साड्डा हक में ‘फ्री तिब्बत’ के झंडे नजर आ रहे थे। इस सीन को फाइनल कट में धुंधला कर दिया गया। (Still From Film) -
Udta Punjab
इस फिल्म में शाहिद का किरदार ड्रग्स के नशे में डूबा दिखाई दिया था। इसमें ऐसे कई सीन दिखाए गए जिसकी वजह से फिल्म को कोर्ट में कैस लड़ना पड़ा था। इस फिल्म के नाम पर भी आपत्ति उठाई गई, जिसमें पंजाब शब्द जोड़ा गया था। सेंसर बोर्ड ने ये कहते हुए फिल्म की रिलीज पर बैन लगा दिया था कि ये फिल्म पंजाब की इमेज को नुकसान पहुंचा सकती है। (Still From Film) -
Uri: The Surgical Strike
‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ का जब पहला ट्रेलर आया था तो इसमें एक डायलॉग था जिस पर मुसलमानों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा। उस सीन को बाद में हटा दिया गया था। (Still From Film) -
The Kerala Story
सुदीप्तो सेन के निर्देशन में बनी फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ में उन लड़कियों की कहानी को दिखाया गया है जो लव जिहाद के चंगुल में फंस जाती हैं और उनका धर्म परिवर्तन कर दिया जाता है। इस फिल्म को लेकर खूब हंगामा खड़ा किया गया। मगर बाद में इस फिल्म के कई सीन्स पर सेंसर बोर्ड की कैंची चलाने के बाद रिलीज कर दिया गया। (Still From Film)
(यह भी पढ़ें: कोई पेनकेक्स तो कोई सैंडविच, वर्कआउट के बाद भूख लगने पर इन चीजों को खाना पसंद करते हैं ये बॉलीवुड स्टार्स)
