-
द केरल स्टोरी के साथ ही इसकी एक्ट्रेस अदा शर्मा को लेकर भी काफी चर्चा है। रातों रात एक्ट्रेस की शोहरत में शानदार इजाफा हुआ। लोगों को एक्ट्रेस की एक्टिंग काफी पसंद आई। इसी के साथ उनकी ये फिल्म बॉलीवुड में अब तक की सबसे ज्यादा ओपनिंग वाली महिला-प्रधान फिल्म बन गई है।
-
सुदिप्तो सेन के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ को रिलीज हुए 10 दिन हो गए हैं। इसकी कुल कमाई रिलीज के महज 9 दिन में 112 करोड़ के पार पहुंच गई है। इसके साथ ही अदा शर्मा सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस भी बन गई हैं। (Still from Film)
-
इस फिल्म ने कंगना रनौत, आलिया भट्ट और विद्या बालन जैसी हिट एक्ट्रेसेस की फिल्मों को कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है। चलिए जानते हैं उन एक्ट्रेस और उनकी फिल्मों के बारे में जिन्हें अदा शर्मा ने पीछे छोड़ दिया है। (Still from Film)
-
Veere Di Wedding
साल 2018 में रिलीज हुई करीना कपूर खान, सोनम कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा तलसानिया स्टारर शशांक घोष निर्देशित इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 81.39 करोड़ रुपए की कमाई की थी। (Still from Film) -
Manikarnika: The Queen of Jhansi
साल 2019 में रिलीज हुई कंगना रनौत स्टारर पीरियड फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 92.19 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। इस फिल्म का निर्देशन कंगना रनौत ने कृष जगरलामुडी के साथ मिलकर किया था। (Still from Film) -
Raazi
साल 2018 में रिलीज हुई आलिया भट्ट की इस फिल्म ने 123.84 करोड़ रुपए कमाई के साथ बॉक्स ऑफिस पर सफलता हासिल की थी। मेघना गुलजार निर्देशित यह एक सच्ची कहानी पर आधीरित फिल्म थी। (Still from Film) -
Gangubai Kathiawadi
साल 2022 में रिलीज हुई आलिया भट्ट स्टारर यह फिल्म अब तक की सबसे ज्याद कमाई करने वाली महिला-प्रधान बॉलीवुड फिल्म थी। इस फिल्म ने 129.10 करोड़ रुपए कमाए हैं। (Still from Film) -
The Kerala Story
वहीं, अदा शर्मा स्टारर इस फिल्म ने 10 दिनों में लगभग 135 करोड़ रुपए की कमाई की है। अनुमान लगाया जा रहा है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 175 से 200 तक का कलेक्शन करने में सफल हो सकती है। (Still from Film)
(यह भी पढ़ें: 76th Cannes Film Festival: जानें कान्स फिल्म फेस्टिवल में क्यों हिस्सा लेती हैं बॉलीवुड एक्ट्रेसेस, ये है बड़ी वजह)