-
विवादों के बीच रिलीज हुई फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। 5 मई को रिलीज हुई इस फिल्म की चर्चा सोशल मीडिया पर जोरों पर है। इसके साथ ही इस फिल्म की एक्ट्रेस अदा शर्मा भी सुर्खियों में बनी हुई हैं। (Source: @adah_ki_adah/instagram)
-
‘द केरल स्टोरी’ में अदा शर्मा ने लीड रोल निभाया है। फिल्म में केरल की तीन लड़कियों की लाइफ को दिखाया गया है। इन्हीं तीन लड़कियों में से एक की भूमिका में अदा शर्मा दिखाई दे रही हैं। फिल्म की कहानी उनके किरदार के इर्द-गिर्द घूमती है। (Source: @adah_ki_adah/instagram)
-
अदा ने इस फिल्म में एक हिंदू महिला शालिनी उन्नीकृष्णन की भूमिका निभाई है, जिसे इस्लाम कुबूल करने के लिए मजबूर किया जाता है। उसकी एक मुस्लिम व्यक्ति के साथ शादी कर देने के बाद नाम फातिमा रखा जाता है और उसे आतंकवादी संगठन ISIS में शामिल होने के लिए मजबूर किया जाता है। (Source: @adah_ki_adah/instagram)
-
इस फिल्म के लिए एक्ट्रेस ने 1 करोड़ रुपए चार्ज किया था। इस फिल्म से पहले अदा शर्मा ने कई फिल्मों में काम किया है। (Source: @adah_ki_adah/instagram)
-
अदा ने फिल्म ‘1920’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके अलावा वे कई हिन्दी, तेलुगू, कन्नड़ और तमिल फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। (Source: @adah_ki_adah/instagram)
-
बात करें अदा शर्मा के नेटवर्थ की, तो मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अदा शर्मा की कुल संपत्ति 10 करोड़ रुपये से अधिक है। (Source: @adah_ki_adah/instagram)
-
एक्ट्रेस के पास मुंबई में आलीशान फ्लैट है, जिसकी कीमत करोड़ो की बाताई जाती है। (Source: @adah_ki_adah/instagram)
-
इसके अलावा अदा के पास कई महंगी कारों का कलेक्शन भी है। इसमें ऑडी A6, BMW X5 और ऑडी A4C जैसी लग्जकरी कारें शामिल हैं। (Source: @adah_ki_adah/instagram)
-
अदा शर्मा सोशल मीडिया पर भी बेहद पॉपुलर हैं और उनके इंस्टाग्राम में 7 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। अदा अकसर अपने फैंस से कनेक्ट रहने के लिए रील और तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। (Source: @adah_ki_adah/instagram)
