-
कपिल शर्मा के शो The Kapil Sharma Show में इस हफ्ते 'पंगा' लेकर कंगना रनौत आने वाली हैं। वहीं शो में वरुण धवन और श्रद्धा कपूर भी 'स्ट्रीट डांसर' बन कर आएंगे।शनिवार औऱ रविवार को अलग अलग दिन पंगा और स्ट्रीट डांसर की टीम कपिल के साथ मस्ती मजा करने पहुंचेगीं। कंगना के साथ अपनी फिल्म पंगा को प्रमोट करने आएंगी नीना गुप्ता, रिचा चड्ढा, जस्सी गिल और अश्विनी अय्यर तिवारी। वहीं रविवार को वरुण धवन, प्रभुदेवा, श्रद्धा कपूर और नोरा फतेही शो में डांस धमाल के साथ मस्ती वाले मूड में नजर आएंगे। यहां देखें शो से जुड़े कुछ ग्लिप्स। तस्वीरों में देखें कंगना रनौत, नीना गुप्ता, रिचा चड्ढा की पंगा टीम और वरुण धवन, श्रद्धा, नोरा की स्ट्रीट डांसर टीम की झलकियां:-
-
वरुण धवन और प्रभुदेवा द कपिल शर्मा के सेट पर कुछ इस अंदाज में पहुंचे।
-
कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में वरुण और प्रभुदेवा ने साथ में डांस करके भी दिखाया। रविवार को शो में दिखाया जाएगा।
-
प्रभुदेवा मुकाबला डांस करते हुए। तस्वीर में जो स्टेप प्रभु कर रहे हैं वह गाने का सिग्नेचर स्टेप है।
-
कपिल शर्मा शो की सपना (कृष्णा अभिषेक) के साथ श्रद्धा कपूर।
-
कपिल शर्मा के शो में कंगना रनौत गर्ल पावर के साथ पहुंचीं।
-
कंगना की टीम में जस्सी गिल, रिचा चड्ढा और नीना गुप्ता भी नजर आईं।
-
कंगना रनौत शो में डांस स्टेप करते हुए
-
सपना के साथ ठुमके लगातीं कंगना रनौत
