कॉमेडियन कपिल शर्मा के नए शो 'द कपिल शर्मा शो' का प्रोमो रिलीज हो गया है। इसमें कपिल कहते नजर आते है कि देखना मत भूलिएगा, 23 अप्रैल की रात 9 बजे। (Youtube) -
कपिल ने हाल ही में अपने ट्विटर हैंडल पर एक फोटो शेयर की है। इसमें उन्होंने लिखा कैसा लगा मेरा नया घर?
बॉलीवुड एक्टर और कॉमेडियन कपिल शर्मा ने अपनी अपकमिंग कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' की अपने ट्विटर एकाउंट पर एक्टर-कॉमेडियन सुनील ग्रोवर के लुक की एक तस्वीर जारी की गई है। (Twitter) 20 सेकेंड के इस प्रोमो में अली असगर ब्लू कलर का बिग लगाए कहते है ओह..ऐसे लगते है मर्द औरत बनकर। इस पर कपिल उन्हें साड़ी पकड़ा देते है। अली पूछते है क्या ये मेरे लिए है। (Youtube) सभी कलाकार अली असगर, किकु शारदा, नवजोत सिंह सिद्धू, सुमोना चक्रबर्ती और चंदन प्रभाकर सोनी एन्टरटेनमेंट टेलीविजन पर आने वाले इस शो में अलग ही अंदाज में नजर आने वाले हैं। (Youtube) ‘द कपिल शर्मा शो’ 23 अप्रैल से शनिवार और रविवार रात 9 बजे से प्रसारित किया जायेगा। (Youtube) -
शो के लुकेशन पर कपिल शर्मा
