-
छोटे पर्दे की कॉमेडियन एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहती हैं। द कपिल शर्मा शो में भूरी का किरदार निभाने वाली सुमोना की फैन फॉलोइंग भी खूब है। उनकी लगभग हर तस्वीर उनके फैंस को खूब पसंद आती है। उनकी लगभग हर तस्वीर पर फैंस के हजारों लाइक्स और कमेंट्स आते हैं। सुमोना भी आए दिन अपने फैंस को सोशल मीडिया के जरिए अपने नए-नए अंदाज से रूबरू करवाती रहती हैं। ऐसी ही एक तस्वीर सुमोना ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की है। यह फोटो वायरल हो रही है। उनके फॉलोअर्स तस्वीर पर खूब प्यार लुटा रहे हैं।(All Pics: Sumona Chakravarti Instagram)
-
सुमोना चक्रवर्ती इन दिनों थाइलैंड में छुट्टियों पर हैं। अपने वैकेशन से सुमोना ने ये तस्वीर अपने फैंस के साथ शेयर की है। तस्वीर में दिख रहा है कि बीच किनारे बैठीं सुमोना बिकिनी में अपने टैटू फ्लॉन्ट कर रही हैं। सुमोना की ये तस्वीर खूब वायरल हो रही है। तस्वीर शेयर करते हुए सुमोना ने कैप्शन दिया- हैलो संडे।
-
इससे पहले सुमोना ने साड़ी पहन बारिश में बीगते हुए अपनी तस्वीर शेयर की थी। ये फोटो भी उनके फॉलोअर्स को खूब पसंद आई थी।
सुमोना कपिल शर्मा शो की बेहद अहम और पुरानी मेंबर हैं। -
कपिल शर्मा शो में कभी वह कपिल की पत्नी बनती दिखती हैं तो कभी पड़ोसन तो कभी क्रश।
-
कॉमेडी के साथ ही सुमोना ने गंभीर किरदार निभा कर भी फैंस के दिल जीते हैं।
-
बड़े अच्छे लगते हैं सीरियल में वह राम कपूर की बहन के किरदार में थीं। इस किरदार ने उन्हें खूब ख्याति दिलाई थी।