-
विकी कौशल (Vicky Kaushal) इन दिनों अपनी फिल्म ‘द ग्रेट इंडियन फैमली’ (The Great Indian Family) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। यह फिल्म 22 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में उनके साथ मानुषी छिल्लर, मनोज पाहवा, कुमुद मिश्रा, सादिया सिद्दीकी, अलका अमीन और सृष्टि दीक्षित मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। (Source: @vickykaushal09/instagram)
-
इन सबके बीच विकी कौशल ने हाल ही में दिए अपने एक इंटरव्यू में अपनी पत्नी कैटरीना कैफ के साथ अपने रिश्ते को लेकर बात की और यह भी बताया कि अगर दोनों एक साथ किसी फिल्म में काम करते हैं तो वह कैसा रोल निभाना चाहेंगे। (Source: @vickykaushal09/instagram)
-
एक्टर ने अपने इंटरव्यू में बताया कि उनके और कैटरीना के बीच कई चीजों को लेकर अंतर है, दोनों की पर्सनालिटी भी एक दूसरे से काफी अलग है। इसके बावजूद दोनों एक-दूसरे को बहुत प्यार करते हैं। (Source: @vickykaushal09/instagram)
-
इंटरव्यू में जब उनसे सवाल किया गया कि अगर उन्हें अपनी पत्नी कैटरीना के साथ फिल्म में काम करने का मौका मिला तो वह कैसा रोल निभाना चाहेंगे। इस सवाल के जवाब में एक्टर ने कहा, “मुझे पता है ये एक काल्पनिक सवाल है, मगर मैं हमेशा कहता रहता हूं कि अगर हमें किसी फिल्म में एक साथ काम करने का मौका मिलता है तो हमें ऐसा रोल मिलना चाहिए जो हमारे स्ट्रेंथ के अनुसार हो।” (Source: @vickykaushal09/instagram)
-
एक्टर ने आगे कहा, “अगर मैं एक शांत रहने वाले व्यक्ति के किरदार में होता हूं तो कैटरीना को बातूनी किरदार निभाए। ऐसे में हम अपने किरदारों में ताल-मेल बिठा पाएंगे।” (Source: @vickykaushal09/instagram)
-
विकी ने कहा, “मैं अक्सर कैटरीना से इस बारे में बात भी करता हूं कि अगर दोनों फिल्म में साथ होंगे तो मेरे लिए सेट पर दो डायरेक्टर्स होंगे। एक फिल्म सेट पर होगा और दूसरा घर आने के बाद डायरेक्शन देगा कि ये सही किया, ये गलत किया और ये होना चाहिए था।” (Source: @vickykaushal09/instagram)
-
बता दें, विकी और कैटरीना बॉलीवुड इंडस्ट्री के पावर कपल्स में से एक हैं। दोनों ने एक दूसरे को लंबे समय तक डेट किया था इसके बाद दिसंबर 2021 में शादी की थी। (Source: @vickykaushal09/instagram)
(यह भी पढ़ें: Jawan में ‘काली’ बन शाहरुख खान से लेंगे पंगा, नेगेटिव किरदारों के महारथी हैं विजय सेतुपति)
