-
मोहित रैना इन दिनों वेब सीरीज ‘द फ्रीलांसर’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस सीरीज में वह अविनाश कामत नाम के किरदार में नजर आ रहे हैं। इस सीरीज में उनकी एक्टिंग को लोग पसंद कर रहे हैं। (Source: @merainna/instagram)
-
मोहित रैना टीवी के मशहूर एक्टर हैं। मगर टीवी के साथ-साथ वो कई फिल्मों और वेब सीरीज में भी नजर आ चुके हैं। हालांकि वो अपने टीवी शो ‘देवों के देव महादेव’ में भगवान शिव की भूमिका निभाने के लिए घर-घर में मशहूर हैं। (Still From TV Serial)
-
हाल ही में उन्होंने इस शो और अपने पिता से जुड़ी एक बात शेयर की। एक्टर ने बताया कि जिस दिन उन्हें इस शो में कास्ट किया गया, उसी दिन उनके सिर से उनके पिता का साया उठ गया। (Source: @merainna/instagram)
-
एक्टर ने कहा, “मैंने कभी नहीं कहा कि मेरे पिता की भगवान शिव में बहुत आस्था थी। इसलिए मुझे लगता है कि यह रोल मेरे पिता की ओर से एक उपहार था। क्योंकि जिस दिन मुझे शो में भगवान शिव का रोल ऑफर हुआ उस दिन मैंने अपने पिता को खो दिया।” (Source: @merainna/instagram)
-
एक्टर ने आगे कहा, “इसलिए मुझे लगता है कि यह मेरे लिए उनका उपहार था, क्योंकि यह संयोग नहीं हो सकता। इसलिए मैंने शो में अपना बेस्ट परफॉर्मेंस दिया।” बता दें, दर्शकों ने मोहति को भगवान के रोल में काफी पसंद किया। इस शो की वजह से वो घर-घर में फेमस हो गए थे। (Source: @merainna/instagram)
-
मोहित रैना के करियर की बात करें तो उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2005 में टीवी शो मेहर से किया था। फिर वो इसी साल टीवी शो भाभी में भी नजर आए। इन दोनों सीरियल में उन्होंने काफी छोटा रोल किया था। साल 2006 में उन्हें ‘अंतरिक्ष – एक अमर कथा’ में मुख्य किरदार निभाने का मौका मिला। (Source: @merainna/instagram)
-
इसके बाद वो ‘चेहरे’, ‘बंदिनी’, ‘महाभारत’, ‘चक्रवर्तिन अशोक सम्राट’ जैसे टीवी सीरियल में नजर आए। उन्होंने ‘डॉन मुथु स्वामी’, ‘उरी’, ‘मिसेज सीरियल किलर’, ‘शिद्दत’ और ‘इश्क-ए-नादान’ जैसी फिल्मों में भी काम किया है। इन दिनों वो ओटीटी पर अपने दमदार एक्टिंग दिखा रहे हैं। ‘द फ्रीलांसर’ से पहले वो ‘काफिर’, ‘भौकाल’, ‘ए वायरल वेडिंग’, ‘मुंबई डायरीज 26/11’ जैसी वेब सीरीज में नजर आ चुके हैं। (Source: @merainna/instagram)
(यह भी पढ़ें: आदित्य रॉय कपूर को अच्छी लगती हैं शादी की बातें, नहीं होती कोई टेंशन)