-
जाह्वी कपूर और ईशान खट्टर की फिल्म 20 जुलाई को रिलीज हो रही है। जाहन्वी की ये पहली फिल्म है, ऐसे में वे उत्साह और नर्वसनेस के दौर से गुज़र रही हैं। हर 5-7 सालों में कोई न कोई नया एक्टर इंडस्ट्री में आता है और बॉलीवुड पर अपनी छाप छोड़ जाता है। जानते हैं ऐसे ही एक्टर्स के बारे में
आमिर खान आज बॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं। उन्होंने फिल्म 'कयामत से कयामत तक' के साथ अपने बॉलीवुड करियर की शुरूआत की थी। इस फिल्म ने आमिर को एक रोमैंटिक स्टार के तौर पर स्थापित कर दिया था हालांकि आमिर ने जल्दी ही अपनी चॉकलेटी ब्वॉय की इमेज को तोड़ दिया था और वे कई अलग किस्म के रोल करने लगे थे. आमिर खान आज बॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं। उन्होंने फिल्म 'कयामत से कयामत तक' के साथ अपने बॉलीवुड करियर की शुरूआत की थी। इस फिल्म ने आमिर को एक रोमैंटिक स्टार के तौर पर स्थापित कर दिया था हालांकि आमिर ने जल्दी ही अपनी चॉकलेटी ब्वॉय की इमेज को तोड़ दिया था और वे कई अलग किस्म के रोल करने लगे थे. -
रणवीर सिंह का स्वैग पहली फिल्म से ही शुरू था। यश राज प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी फिल्म बैंड बाजा बारात में दिल्ली के एक लड़के का किरदार निभाने वाले रणवीर सिंह ने इसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा है। अनुष्का शर्मा और रणवीर सिंह की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई और आज दोनों ही एक्टर्स इंडस्ट्री के टॉप कलाकार माने जाते हैं.
-
ऋतिक रोशन ने फिल्म 'कहो न प्यार है' से अपने करियर की धमाकेदार शुरूआत की थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड्स तोड़े थे और फिल्म का गाना 'इक पल का जीना' लोगों के बीच कल्ट सॉन्ग के तौर पर उभर कर आया था। ऋतिक को उनके पिता राकेश रोशन ने लॉन्च किया था। ऋतिक के साथ ही इस फिल्म में अमीषा पटेल ने भी अपना करियर शुरू किया था।
-
आयुष्मान खुराना ने अपने करियर की शुरूआत ही एक बोल्ड फिल्म से की थी। विकी डॉनर नाम की इस फिल्म के साथ कई टैबू जुड़े थे लेकिन अपनी एक्टिंग से आयुष्मान ने इस गंभीर मुद्दे को एक हल्की फुल्की कॉमेडी में तब्दील किया था। इस फिल्म से पहले तक आयुष्मान आरजे रह चुके थे और उन्होंने एमटीवी रोडीज़ में भी हिस्सा लिया था। विकी डॉनर का गाना 'पानी दा रंग' भी आयुष्मान ने गाया था और ये गाना भी सुपरहिट रहा था। विकी डोनर के हिट होने के बाद आयुष्मान के पास फिल्मों के कई ऑफर्स आने लगे थे।
-
इमरान खान ने फिल्म 'जाने तू या जाने ना' से अपने फिल्म करियर की शुरूआत की थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी और इमरान को इसी तरह के चॉकलेटी किरदार मिलने लगे। लेकिन इस फिल्म के बाद इमरान टाइपकास्ट होकर रह गए थे और उनका फिल्मी करियर परवान नहीं चढ़ पाया।
-
आफताब शिवदसानी भले ही आज फिल्मों में सक्रिय न हों लेकिन उन्होंने अपने करियर के शुरूआती दौर में कुछ दिलचस्प रोल किए हैं। रामगोपाल वर्मा की खोज कही जाने वाली एक्ट्रेस उर्मिला के साथ उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत की थी। इस फिल्म का नाम मस्त था और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफलता हासिल करने में कामयाब रही थी।
-
1990 में राहुल रॉय की फिल्म 'आशिकी' अपने गानों के चलते जबरदस्त हिट हुई थी। इसके लगभग एक दशक बाद आई आशिकी 2 से आदित्य रॉय कपूर ने अपने करियर की शुरूआत की थी। इस फिल्म में श्रद्धा कपूर उनके साथ थी। आशिकी की तरह ही इस फिल्म के गानों को भी दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था लेकिन एक सुपरहिट फिल्म से शुरूआत करने के बावजूद आदित्य रॉय कपूर का करियर परवान नहीं चढ़ पाया है।
-
1981 में आई रोमैंटिक फिल्म लव स्टोरी से कुमार गौरव ने अपने करियर की शुरूआत की थी। ये वही दौर था, जब संजय दत्त ने भी रॉकी फिल्म से अपने करियर की शुरूआत की थी। कुमार गौरव इसके बाद कुछ फिल्मों में नज़र आए लेकिन अपनी पहली फिल्म की सफलता नहीं दोहरा सके। यही कारण है कि उन्हें 'वन फिल्म वंडर' कहा जाता रहा है।
