-
TV एक्ट्रेस निया शर्मा वैसे तो अपने बोल्ड अवतार को लेकर काफी सुर्खियां बटोरती हैं लेकिन इन दिनों वे अपने ट्रेडिशनल लुक को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में निया शर्मा ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें वे काफी स्टनिंग दिख रही हैं। ताजा तस्वीरों में निया की खूबसूरती को निहारे बिना कोई नहीं रह सकता है। जी हां, इस बार निया अपने ट्रेडिशनल लुक से भी फैंस का दिल जीत रही हैं। हर कोई उनकी तारीफों में कसीदे गढ़े जा रहा है। दरअसल, लेटेस्ट फोटोज में निया दुल्हन के गेटअप में दिख रही हैं। सोशल मीडिया पर निया का ब्राइडल लुक काफी वायरल हो रहा है। (All Photos-Instagram)
व्हाइट डिजाइनर लहंगे और डार्क कलर की चोली में निया बेहद अट्रैक्टिव दिख रही हैं। निया ने हाथ में लाल चूड़ा भी पहना है। तस्वीर के जरिए निया ने अपने अपकमिंग नागिन-4 के एपीसोड की जानकारी भी दी है। निया ने 'नागिन 4' के नए एपिसोड के टेलिकास्ट डेट की जानकारी देते हुए बताया कि उनका नया एपिसोड 18 जुलाई को टेलिकास्ट होगा। निया का ब्राइडल लुक भी शो की शूटिंग के दौरान का है न कि उनकी शादी का। नागिन-4 में निया इच्छाधारी नागिन का किरदार निभा रही हैं। -
निया ने टीवी इंडस्ट्री में 'जमाई राजा' शो से अहम पहचान बनाई है। अभिनय के अलावा निया अपने बोल्ड लुक के जरिए काफी लाइमलाइट लूटती हैं।