-
बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) अपनी अपकमिंग फिल्म ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ के प्रमोशन में जुटी हैं। हाल ही में इस फिल्म की टीम ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ के सेट पर पहुंची।
-
इस दौरान भूमि ने पीच कलर की साड़ी पहनी थी। सेक्विन एम्ब्रॉयडरी वाली साड़ी में वह बेहद हॉट लग रही थीं।
-
भूमि के अलावा शहनाज गिल भी फिल्म के प्रमोशन के लिए पहुंची थीं।
-
शहनाज गिल ने इस दौरान मैरून डुपियन सिल्क जैकेट और हाल्फ पैंट पहना था, जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही थीं।
-
थैंक यू फॉर कमिंग की एक्ट्रेस डॉली सिंह भी टीम के साथ ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ के सेट पर पहुंची।
-
इस दौरान उन्होंने मिरर वर्क डिजाइनर ब्लाउज और लाइक्रा की हैवी वर्क डिजाइनर बेल्ट साड़ी पहनी थी।
-
एक्ट्रेस शिबानी बेदी इस दौरान व्हाइट साड़ी में नजर आईं।
-
शिबानी फ्लूटेड ब्लाउज और आइवरी कॉन्सेप्ट प्री-ड्रेप्ड साड़ी में परी जैसी प्यारी लग रही थीं।
-
कुशा कपिला ने इस दौरान आइवरी ट्यूल केप और ड्रेप्ड स्कर्ट सेट पहना हुआ था। इस ड्रेस में उनका लुक काफी बोल्ड लग रहा था।
-
बता दें, थैंक यू फॉर कमिंग का निर्देशन करण बुलानी ने किया है और यह 6 अक्टूबर को केवल सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।
(Photos Source: Indian Express)
(यह भी पढ़ें: Thank You for Coming टीम को सोनम कपूर ने किया सपोर्ट, कैजुअल लुक में दिखीं खूबसूरत)