-
साउथ फिल्मों के सुपरस्टार थलापति विजय 49 साल के हो गए हैं। 22 जून, 1974 को चेन्नई में जन्में विजय ने 1984 से बतौर चाइल्ड एक्टर अपने करियर की शुरुआत की थी। (Source: Actor Vijay/Facebook)
-
1984 से लेकर 1988 के बीच विजय लगभग 6 फिल्मों में बतौर चाइल्ड एक्टर के तौर पर नजर आए थे। वहीं, 1992 में ‘नलैया थेरपू’ फिल्म से विजय ने लीड एक्टर के तौर पर अपना करियर शुरू किया। (Source: Actor Vijay/Facebook)
-
तब से लेकर अब तक थलपति विजय कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम कर चुके हैं। दिन-ब-दिन बढ़ती पॉपुलैरिटी की वजह से उनका नाम महंगे एक्टर्स की लिस्ट में शामिल हो चुका है। (Source: Actor Vijay/Facebook)
-
विजय अपनी हर फिल्मों के लिए मोटी रकम चार्ज करते हैं। बात करें उनके नेटवर्थ की तो वह 460 करोड़ रुपए के संपत्ति के मालिक हैं। थलापति विजय की कमाई का मुख्य जरिया उनकी फिल्में है। (Source: Actor Vijay/Facebook)
-
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वह अपनी एक फिल्म के लिए 100 करोड़ रुपए से भी ज्यादा फीस लेते हैं। खबरों कि माने तों उन्होंने अपनी फिल्म ‘वारिसु’ के लिए 110 करोड़ रुपए की फीस ली थी। (Source: Actor Vijay/Facebook)
-
विजय कई बड़ी कंपनियों के लिए ऐड भी करते हैं। वह एक ऐल से 10 करोड़ रुपए कमाते हैं। विजय कोका कोला, इंडियन प्रीमियर लीग की टीम चेन्नई सुपर किंग्स सहित अन्य ब्रांड के लिए प्रचार करते हैं। (Source: Actor Vijay/Facebook)
-
विजय चेन्नई में अपनी फैमिली के साथ आलीशान घर में रहते हैं। उन्होंने हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज के घर से प्रेरित होकर चेन्नई के नीलांकरई के कैसुरिना ड्राइव में लग्जरी बंगला बनवाया है। उनके इस सी फेसिंग बंगले की कीमत 20 करोड़ रुपे के आसपास है। (Source: Actor Vijay/Facebook)
-
थलापति विजय के पास लग्जरी कारों का शानदार कलेक्शन भी है। उनके पास लैंड रोवर, BMW X5, BMW X6, Audi A8, Mini Cooper जैसी महंगी कारें हैं। (Source: Actor Vijay/Facebook)
-
वर्कफ्रंट की बात करें तो थलापति विजय अब तक ‘सेंधूरपंदी’, ‘रसिगन, ‘देवा’, ‘चंद्रलेखा’, ‘सेल्वा’, ‘नेरुक्कू नेर’, ‘प्रियमुदन’, ‘फ्रेंड्स’, ‘थमिजन’, ‘थिरुपाची’, ‘पोक्किरी’, ‘विल्लू’, ‘कावलन’, ‘थुपक्की’, मर्सेल जैसी कई फिल्मों में काम कर चुके हैं। (Source: Actor Vijay/Facebook)
(यह भी पढ़ें: नौकरी छोड़कर फिल्मों में आए अमरीश पुरी ने बेटे को दी थी बॉलीवुड में न आने की सलाह, जानिए क्या थी वजह)