-
ओम राउत के निर्देशन में बनी फिल्म आदिपुरुष’ इसी हफ्ते रिलीज हुई थी। रिलीज के बाद फिल्म के डायलॉग को लेकर इस पर बैन लगाने की मांग होने लगी। दरअसल, इस फिल्म के डायलॉग लिखने वाले लेखक मनोज मुंतशिर ने भगवान हनुमान के किरदार में दिखे देवदत्त नागे ने टपोरी भाषा के डायलॉग ‘जलेगी तेरे बाप कीट जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया है। धार्मिक प्रवृति की फिल्म में ऐसे डायलॉग सुनने के बाद लोग मनोज मुंतशिर को ट्रोल करने लगे। लेकिन क्या आप जानते हैं मनोज मुंतशिर बॉलीवुड के लिए कई गाने भी लिख चुके हैं, इनमें से कई गानें सुपरहिट भी हुए हैं। चलिए जानते हैं मनोज मुंतशिर द्वारा लिखे गए उन हिट गानों के बारे में।
-
Kaun Tujhe
फिल्म ‘एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ का गाना ‘कौन तुझे’ भी मनोज मुंतशिर द्वारा ही लिखी गई है। (Still From Film) -
Kaise Hua
फिल्म ‘कबीर सिंह’ का गाना ‘कैसे हुआ’ भी मनोज मुंतशिर द्वारा लिखा गया है। (Still From Film) -
Phir Bhi Tumko Chahunga
फिल्म ‘हाल्फ गर्लफ्रेंड’ का गाना ‘फिर भी तुमको चाहुंगा’ गाना मनोज मुंतशिर ने ही लिखा है। (Still From Film) -
Tere Sang Yaara
फिल्म ‘रुस्तम’ का गाना ‘तेरे संग’ यारा मनोज मुंतशिर ने ही लिखा है। (Still From Film) -
Teri Galliyan
मनोज मुंतशिर ने फिल्म ‘विलेन’ के लिए ‘तेरी गलियां’ गाना लिखी थी। (Still From Film) -
Teri Mitti
फिल्म ‘केसरी’ का खूबसूरत गाना ‘तेरी मिट्टी’ मनोज मुंतशिर ने ही लिखा है। (Still From Film)
(यह भी पढ़ें: अगर आदिपुरुष नहीं आई पसंद तो ये माइथोलॉजिकल फिल्में कर सकती हैं आपका मनोरंजन)
