-
सलमान खान अक्सर अपनी फिल्मों के जरिए कई नए कलाकारों को बॉलीवुड में एंट्री दिलाते रहे हैं। इन्हीं चेहरों में से एक हैं एक्ट्रेस भूमिका चावला। 45 साल की हो चुकी भूमिका आर्मी बैकग्राउंड वाली फैमिली से आती हैं। उन्होंने अपनी पढ़ाई दिल्ली में की है और अपने एक्टिंग के सपने को पूरा करने के लिए मुंबई आ गई थीं। (Source: @bhumika_chawla_t/instagram)
-
भूमिका ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की इसके बाद भूमिका को टीवी शो ‘हिप-हिप हुर्रे’ में देखा गया था। उन्होंने ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री से साल 2000 में फिल्म ‘युवाकुदु’ से की थी। (Source: @bhumika_chawla_t/instagram)
-
वहीं, साल 2003 की सुपर हिट फिल्म ‘तेरे नाम’ से उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म में वह सलमान खान के साथ लीड रोल में नजर आई थीं। इस फिल्म में उनकी भोली सी सूरत और प्यारी सी मुस्कान ने दर्शकों का दिल जीत लिया था। (Source: @bhumika_chawla_t/instagram)
-
इस फिल्म के हिट होने के बाद भी भूमिका का बॉलीवुड करियर कुछ खास नहीं रहा। उन्हें वह ‘रन’, ‘दिल ने जिसे अपना कहा’, ‘सिलसिले’, ‘दिल जो भी कहे’, ‘फैमिली’, ‘गांधी, माई फादर’, जैसी फिल्मों में नजर आईं लेकिन उनका खास जादू नहीं चल सका। (Source: @bhumika_chawla_t/instagram)
-
भूमिका को एक बार फिर फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में सलमान खान के साथ स्क्रीन शेयर करते देखा गया था। मगर इस फिल्म में वह लीड रोल में नहीं थी। बता दें, तेलुगू और हिंदी के अलावा उन्होंने तमिल, मलयालम, कन्नड़, भोजपुरी और पंजाबी फिल्मों में भी एक्टिंग की है। (Source: @bhumika_chawla_t/instagram)
-
भले ही बॉलीवुड में भूमिका अपना सिक्का जमाने में नाकाम रही हों, मगर साउथ इंडस्ट्री में उनका नाम पॉपुलर एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार है। वहीं, बात करें भूमिका के नेटवर्थ की तो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनके पास कुल 14 करोड़ रुपए की संपत्ति है। (Source: @bhumika_chawla_t/instagram)
-
भूमिका की ज्यादातर कमाई फिल्मों से होती है। फिल्मों के अलावा वह विज्ञापनों से भी अच्छी कमाई करती हैं। वहीं एक्ट्रेस के पर्सनल लाइफ की बात करें तो साल 2007 में अपने योगा टीचर भरत ठाकुर से शादी कर ली थी। शादी से पहले दोनों ने चार साल तक एक दूसरे को डेट किया था। वहीं साल 2014 में भूमिका और भरत एक बेटे के पैरेंट बने। (Source: @bhumika_chawla_t/instagram)
(यह भी पढ़ें: Jawan बनी शाहरुख खान के करियर की सबसे महंगी मूवी, कतार में ‘पठान’ की ये 7 फिल्में)