-
बॉलीवुड के ऐसे कई स्टार्स हैं, जिनके हमशक्लों की तस्वीरें सामने आती रहती हैं। इसी तरह अरबाज खान की शक्ल भी पूर्व स्विस टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर से मिलती-जुलती है। (Photo Source: @arbaazkhanofficial/instagram)
-
सोशल मीडिया पर फैंस द्वारा अक्सर दोनों की तस्वीरें शेयर की जाती हैं, जिसमें उनकी शक्ल-सूरत में आश्चर्यजनक समानता दिखती है। इसी बात को लेकर रोजर फेडरर ने भी अपना रिएक्शन दिया है।
-
13 जुलाई को अमेजन प्राइम वीडियो के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से रोजर फेडरर का एक वीडियो पोस्ट किया गया। इस वीडियो में रोजर फेडरर ने अरबाज खान के साथ अपनी ‘डॉपलगैंगर सिचुएशन’ के बारे में बात की है। (Photo Source: @rogerfederer/instagram)
-
वीडियो में टेनिस स्टार ने कहा है, “ये बहुत फनी है। सोशल मीडिया एक बहुत बड़ी जगह है और मैं बहुत सी चीजों से रूबरू होता हूं।” रोजर फेडरर ने बताया कि वह जानते हैं कि अरबाज खान को उनका हमशक्ल कहा जाता है। (Photo Source: @rogerfederer/instagram)
-
उन्होंने कहा, “सोशल मीडिया पर लोग इन चीजों को ढूंढते हैं और उन्हें एक साथ जोड़ते हैं, और वे बार-बार सामने आती हैं।” इस वीडियो में रोजर फेडरर ने एक दिन अरबाज खान से मिलने की इच्छा भी जाहिर की है। उन्होंने कहा, “उम्मीद करता हूं कि एक दिन मैं उनसे मिलूंगा।” (Photo Source: @rogerfederer/instagram)
-
रोजर फेडरर के इस लेटेस्ट वीडियो पर फैन्स जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा,’ये एपिक है।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘फेडरर भी अरबाज खान सर के फैन हैं, वाह क्या लीजेंड है।’ (Photo Source: @rogerfederer/instagram)
-
बता दें, 2023 में अरबाज खान को एक विज्ञापन में टेनिस स्टार की भूमिका निभाते देखा गया था। उस समय इस विज्ञापन ने सभी को हैरान कर दिया था। अरबाज खान भी रोजर फेडरर के फैन हैं। ऐसे में अब रोजर फेडरर के रिएक्शन के बाद फैंस को टेनिस लीजेंड और अरबाज खान की मुलाकात का इंतजार है। (Photo Source: @arbaazkhanofficial/instagram)
(यह भी पढ़ें: 45 साल पहले आई शत्रुघ्न सिन्हा की इस फिल्म ने लोगों के मन में बैठा दिया था डर, बेटियों को लाल जोड़ा देने से कतराने लगे थे लोग)
