-
हाल ही में कंगना रनौत की फिल्म ‘तेजस’ रिलीज हुई है। लेकिन दर्शकों को ये फिल्म कुछ खास पसंद नहीं आ रही है। कंगना ने इस फिल्म का जमकर प्रमोशन किया था, मगर ओपनिंग डे पर ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बेहद ठंडी साबित हुई।
-
कंगना की कई फिल्में लगातार फ्लॉप साबित हो रही हैं। ‘तेजस’ से पहले उनकी धाकड़’, ‘थलाइवी, पंगा’, ‘जजमेंटल है क्या’ जैसी फिल्में फ्लॉप रही थीं। इन सबके बीच एक्ट्रेस द्वारकाधीश के दर्शन करने पहुंची हैं।
-
एक्ट्रेस ने अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है जिसमें वह श्रीकृष्ण के दर्शन करने कि लिए द्वारकाधीश मंदिर में नजर आ रही हैं।
-
एक्ट्रेस की इन तस्वीरों देखने और कैप्शन को पढ़ने के बाद कहा जा सकता है कि वो अपनी फिल्मों को लेकर परेशान हैं और पोस्ट में मानसिक शांति न होने की बात भी लिखी है।
-
इन तस्वीरों को इंस्टाग्राम पोस्ट पर शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, “कुछ दिनों से हृदय बहुत व्याकुल था, ऐसा मन हुआ कि द्वारिकाधीश के दर्शन करूं, श्री कृष्ण की इस दिव्य नगरी द्वारका में आते ही, यहां की धूल मात्र के दर्शन से ऐसा लगा कि मेरी सारी चिंताएँ टूट कर मेरे कदमों में गिर गई हों।”
-
एक्ट्रेस ने आगे लिखा, “मेरा मन स्थिर हो गया और अनंत आनंद की अनुभूति हुई। हे द्वारिकाधीश इसी तरह अपनी कृपा बनाये रखना। हरे कृष्णा।”
-
वहीं कंगना के लुक की बात करें तो इन तस्वीरों में एक्ट्रेस गोल्डन साड़ी में नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस ने साड़ी के साथ ज्वैलरी और डार्क लिप शेड लगाया हुआ है।
-
साड़ी में उनका लुक काफी क्लासी लग रहा है और वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं। वहीं, भगवान के दर्शन के बाद एक्ट्रेस ने कश्ती की सैर भी की।
-
कंगना की फिल्म ‘तेजस’ की बात करें तो यह फिल्म 27 अक्टूबर को रिलीज हुई थी। फिल्म की कहानी वायुसेना पायलट तेजस गिल पर आधारित है, जिसे कंगना प्ले कर रही हैं।
(Photos Source: kanganaranaut/instagram)
(यह भी पढ़ें: विकी कौशल से धर्मेंद्र तक, शाहरुख खान और तापसी की डंकी में धमाल मचाएंगे ये 16 सितारे)
