भोपाल के रहने वाले फरहान कुरैशी ने मिस्टर नेशनल यूनिवर्स 2018 का खिताब अपने नाम कर लिया है। फरहान के पिता फरीद कुरैशी भोपाल में चाय बेचने का काम करते हैं। फैमिली से छुपा कर मॉडलिंग करते रहे फरहान ने शनिवार को गोवा में आयोजित की गई रुबारु मिस्टर नेशनल यूनिवर्स प्रतियोगिता जीती। इसके बाद फरहान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने देश भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। मिस्टर नेशनल यूनिवर्स 2018 का खिताब जीतने के बाद फरहान काफी खुश हैं। भोपाल पहुंचने के बाद उन्होंने अपने दोस्तों और परिवार के साथ जश्न मनाया। (Photo Source: Instagram@FarhanQureshi) मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अपने इंटरव्यू में फरहान ने कहा, "मेरे पिता जी मॉडलिंग के खिलाफ थे और उन्होंने मुझे कभी भी किसी प्रतियोगिता में भाग नहीं लेने दिया। दो साल तक मैंने अपने पिता के साथ उनके चाय के स्टॉल पर काम किया, लेकिन उसके बाद मैंने जिम ज्वाइन कर लिया और साथ पर्सनैलिटी डेवलपमेंट क्लासेस में भी जाने लगा।" (Photo Source: Instagram@FarhanQureshi) -
इसके बाद से ही फरहान की जिंदगी में नया मोड़ आया और उन्होंने यह मुकाम हासिल किया। मिस्टर नेशनल यूनिवर्स 2018 का खिताब जीतने के बाद फरहान ने अपनी खुशी फेसबुक के जरिए भी शेयर की। (Photo Source: Instagram@FarhanQureshi)
-
उन्होंने कुछ तस्वीरें और वीडियो अपने फेसबुक पर पोस्ट किए हैं। इन पोस्ट्स के साथ उन्होंने अपने गुरु, दोस्त और परिवार को विशेष तौर पर शुक्रिया कहा है जो उनके साथ हमेशा मजबूती के साथ खड़े रहे। (Photo Source: Instagram@FarhanQureshi)
-
फरहान ने लिखा, "मेरे पास शब्द नहीं हैं कि कैसे आप सभी का शुक्रिया अदा करूं। मैं आज जो भी हूं, केवल आप लोगों के कारण हूं।" (Photo Source: Instagram@FarhanQureshi)
-
इसके साथ ही उन्होंने लिखा, "मैं आशा करता हूं कि थाईलैंड में होने वाली अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता जीत सकूं।" (Photo Source: Instagram@FarhanQureshi)