-
फिल्म ‘टार्जन: द वंडर कार’ को रिलीज हुए पूरे 19 साल हो चुके हैं। इस फिल्म में अजय देवगन के साथ अभिनेता वत्सल सेठ मुख्य भूमिका में नजर आये थे। (Source: @vatsalsheth/instagram)
-
साल 2004 में रिलीज हुई इस फिल्म में वत्सल ने अजय देवगन के बेटे का किरदार निभाया था, जो अपने मृत पिता के सपने को पूरा करने के लिए एक कार डिजाइन करता है। (Source: @vatsalsheth/instagram)
-
वहीं अब फिल्म के 19 साल पूरे होने पर एक्टर वत्सल सेठ ने कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं। ये तस्वीरें इसी फिल्म के सेट से ली गई हैं। (Source: @vatsalsheth/instagram)
-
एक तस्वीर में वत्सल शेठ उस कार पर बैठे नजर आ रहे हैं, जिसका इस्तेमाल फिल्म में किया गया था। इस कार का नाम फिल्म में ‘टार्जन’ रखा गया था। (Source: @vatsalsheth/instagram)
-
फिल्म में वत्सल सेठ के साथ एक्ट्रेस आयशा टाकिया भी नजर आई थीं। आयशा ने इस फिल्म के जरिए अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। (Source: @vatsalsheth/instagram)
-
बतौर लीड एक्टर ये वत्सल सेठ की भी पहली बॉलीवुड फिल्म थी। (Source: @vatsalsheth/instagram)
-
बात करें फिल्म ‘टार्जन: द वंडर कार’ की तो 6 अगस्त को रिलीज हुई यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असफल रही लेकिन बच्चों और टेलीविजन दर्शकों के बीच यह फिल्म काफी पॉपुलर हुई थी। (Source: @vatsalsheth/instagram)
(यह भी पढ़ें: ‘ड्रीम गर्ल 2’ के लिए आयुष्मान खुराना ने लिए 15 करोड़, जानिए बाकी स्टारकास्ट ने ली कितनी फीस)