-

इस वीकेंड ओटीटी पर एंटरटेनमेंट का फुल ऑन तड़का लगने वाला है। अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ढेर सारी फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं। कुछ वेब सीरीज में सस्पेंस है तो किसी मूवी में आपको रोमांस भी देखने को मिलेगा। चलिए आपको हम बताते हैं कि इस वीकेंड ओटीटी पर कौन सी फिल्में और वेब सीरीज आप एन्जॉय कर सकते हैं।
-
IB 71
विद्युत जामवाल स्टारर फिल्म ‘आईबी 71’ का प्रीमियर 7 जुलाई को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर होगी। (Still From Film) -
Adhura
वेब सीरीज ‘अधूरा’ 7 जुलाई से अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम होगी। (Still From Film) -
Blind
सोनम कपूरकी फिल्म ‘ब्लाइंड’ 7 जुलाई को जियो सिनेमा पर रिलीज होगी। ये एक क्राइम थ्रिलर मूवी है। (Still From Film) -
Tarla
हुमा कुरेशी शेफ तरला दलाल की बायोपिक ‘तरला’ में मुख्य भूमिका में नजर आने वली हैं। ये फिल्म जी5 पर 7 जुलाई को रिलीज होगी। (Still From Film) -
Farhana
ऐश्वर्या राजेश स्टारर तमिल थ्रिलर फिल्म ‘फरहाना’ 7 जुलाई को SonyLiv पर स्ट्रीम किया जाएगा। (Still From Film) -
The Horror of Dolores Roach
वेब सीरीज ‘द हॉरर ऑफ डोलोरेस रोच’ 7 जुलाई से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। (Still From Film) -
The Out-Laws
फिल्म ‘द आउट लॉज’ 7 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। (Still From Film)
(यह भी पढ़ें: पहले ये काम करती थीं ‘गदर 2’ एक्ट्रेस अमीषा पटेल, पिता के दोस्त से मिला था पहली फिल्म का ऑफर)