-  

बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी इन दिनों अपनी फिल्म ‘तरला’ के सक्सेस को एन्जॉय कर रही हैं। इस फिल्म में उन्होंने फेमस शेफ तरला दलाल की भूमिका निभाई है, जिसमें उनकी एक्टिंग की तारीफ हो रही है। (Source: @iamhumaq/instagram)
 -  
हुआ कुरैशी को एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक दशक से ज्यादा समय हो गया है, जिस दौरान उन्होंने कई शानदार फिल्मों में काम किया है। वह बॉलीवुड की उन एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शामिल हैं जिन्होंने लीग से हटकर रोल करके अपनी पहचान बनाई है। (Source: @iamhumaq/instagram)
 -  
हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने वजन को लेकर हुई बॉडी शेमिंग के बारे में बात की है। फिल्म तरला से पहले हुमा को फिल्म ‘डबल एक्सएल’ में देखा गया था। इस फिल्म में उनके साथ सोनाक्षी सिन्हा ने काम किया है। (Source: @iamhumaq/instagram)
 -  
फिल्म ‘डबल एक्सएल’ दो अधिक वजन वाली लड़कियों की जिंदगी के बारे में थी। एक इंटरव्यू में जब एक्ट्रेस से इस फिल्म में काम करने के अनुभव के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस फिल्म ने उन्हें शक्तिशाली बना दिया है। (Source: @iamhumaq/instagram)
 -  
एक्ट्रेस ने बताया कि बॉडी शेमिंग के चलते वो अपना आत्मविश्वास खोने लगी थीं। एक्ट्रेस ने कहा, “मुझे लगता है कि इस फिल्म ने मुझे शक्तिशाली बना दिया है। मैं सोचती हूं कि काश ये हिम्मत मेरे पास करियर की शुरुआत में होती। लोग काफी खराब व्यवहार कर रहे थे।” (Source: @iamhumaq/instagram)
 -  
एक्ट्रेस ने आगे कहा, “मुझे लगता है कि ऐसा व्यवहार करने वालों को जवाब मिलना चाहिए। क्योंकि यहां कोई 20 की उम्र का इंसान अपने घर से दूर करियर बनाने की कोशिश कर रहा है और दुनिया उनके साथ ऐसा सुलूक कर रही है। ये अच्छा नहीं है।” (Source: @iamhumaq/instagram)
 -  
बता दें, फिल्म में अपने किरदार के लिए हुमा ने 20 किलो और सोनाक्षी ने 15 किलो वजन बढ़ाया था। लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई। (Source: @iamhumaq/instagram)
 -  
हुमा कुरैशी के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने अनुरामग कश्यप की फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। इसके बाद वह ‘बदलापुर’, ‘एक थी डायन’, ‘डेढ़ इश्किया’, ‘बेल बॉटम’, ‘मोनिका: ओ माय डार्लिंग’, ‘लीला’ और ‘महारानी’ जैसी फिल्मों और वेब सीरीज में नजर आईं। अब वह जल्द ही फिल्म ‘पूजा मेरी जान’ में दिखाई देंगी। (Source: @iamhumaq/instagram)
(यह भी पढ़ें: ना प्यार मुकम्मल हुआ ना ही शादी चली, काफी खराब रही मनीषा कोइराला की लव लाइफ)