-
मशहूर फिल्म 'तनु वेड्स मनु' में रंगीले और हाजिरजवाब 'पप्पी सिंह' की भूमिका निभा चुके अभिनेता दीपक डोबरियाल कहते हैं कि उन्हें इस भूमिका की वजह से ही सूरज बड़जात्या की 'प्रेम रत्न धन पायो' मिली। (फोटो स्रोत: इंडिया टाइम्स)
-
दीपक ने कहा कि सूरज जी ने मुझे 'प्रेम रत्न धन पायो' में एक भूमिका दी और मुझसे कहा कि मैंने तुम्हें यह भूमिका 'तनु वेड्स मनु' में तुम्हारी अदाकारी देखने के बाद दी है। इसलिए मुझे लगता है कि फिल्म को अच्छी प्रतिक्रिया मिली। कुछ किरदार दर्शकों के जहन में गहरी छाप छोड़ते हैं। (फोटो स्रोत: इंडिया टाइम्स)
-
दीपक ने हाल में सीक्वल 'तनु वेड्स मनु रिट्नर्स' में एक बार फिर पप्पी सिंह की भूमिका के जरिए दर्शकों का दिल जीत लिया। (फोटो स्रोत: इंडिया टाइम्स)
-
दीपक की 'पप्पी सिंह' की भूमिका को जबर्दस्त सराहना मिली है। (फोटो स्रोत: इंडिया टाइम्स)
-
अब दर्शकों को 'पप्पी सिंह' से ज्यादा उम्मीदें बढ़ गई हैं और इसलिए सभी फिल्म 'प्रेम रत्न धन पायो' का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। (फोटो स्रोत: इंडिया टाइम्स)
-
यह कहना गलत नहीं होगा कि आने वाले दिनों में अभिनेता दीपक डोबरियाल अपना एक अलग अंदाज़ होने के कारण एक नई उंचाई को छूते नज़र आएंगे। (फोटो स्रोत: इंडिया टाइम्स)
