-

बॉलीवुड में तमाम एक्ट्रेसेज कास्टिंग काउच को लेकर अपना अनुभाव साझा कर चुकी हैं। बता दें कि कास्टिंग काउच जैसी घटनाएं सिर्फ बॉलीवुड और हॉलीवुड में ही नहीं बल्कि छोटे पर्दे से लेकर रीजनल सिनेमा में भी सुनने को मिलती हैं। कास्टिंग काउच को लेकर टीवी इंडस्ट्री से जुड़ी एक्ट्रेस से अपना अनुभव साझा किया है। दरअसल, यहां हम बात कर रहे हैं तेलुगू एक्ट्रेस वाणी भजन को लेकर। वह भी कास्टिंग काउच का शिकार रह चुकी हैं। बकौल वाणी तमिल सिनेमा में डेब्यू करने के बाद उन्हें कास्टिंग काउच से गुरजना पड़ा था। (All Photos- Instagram)
-
वाणी ने कहा कि वह समझ नहीं पा रही थी कि जब कुछ लोगों ने उनसे एडजेस्ट करने की बात कही थी। उन्होंने बताया कि इसके लिए उन्हें कभी डायरेक्टली अप्रोच नहीं किया गया बल्कि उनके मैनेजर के सहारे उन्हें कॉल्स करने की कोशिशें की गई थीं।
-
वाणी ने कहा कि उन्होंने ऐसे कॉल्स पर ध्यान ही नहीं दिया। बता दें, तेलुगू इंडस्ट्री में काम करने के बाद वाणी ने हाल ही में तमिल फिल्म Oh My Kadavule में भी काम किया है।
वाणी का कहना है कि इस अनुभव के बाद उन्हें फिल्मों में काम करने की तमन्ना नहीं रही। वह कहती हैं कि जब मन करेगा तब वे छोटे पर्दे पर लौट सकती हैं लेकिन बड़ी एक्ट्रेस बनने की महत्वाकांक्षा नहीं रही। -
वाणी का मानना है कि वह कुछ बड़ा करने के लिए ऐसे ऑफर को नहीं स्वीकार सकती हैं। वाणी कास्टिंग काउच पर दूसरी एक्ट्रेस को लेकर कहती हैं कि शायद उन्हें लगता होगा कि यही उनके लिए सही रास्ता हो। हालांकि वाणी यह भी कहती हैं कि इसका मतलब यह भी नहीं है कि बड़े सितारे मेहनत ही नहीं करते। वहां तक पहुंचने में भी लोगों को कठिन संघर्ष से गुजरनाा पड़ता है।
-
वाणी ने 'देवकमल' सीरियल में काम किया है, जिसमें उन्होंने सत्या की भूमिका निभाई थी। इसके अलावा वाणी फैशन इंडस्ट्री से भी जुड़ी हैं।
-
वाणी बेहद खूबसूरत हैं और उनका स्टाइल स्टेटमेंट भी लाजवाब है।