-

तमिल एक्ट्रेस धर्शा गुप्ता ने हाल ही में रिलीज हुई फिल्म शाकुंतलम के लुक को फिर से क्रिएट किया है। (Source: @dharshagupta/instagram)
-
एक्ट्रेस ने हाल ही में सफेद साड़ी में अपनी फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। इन फोटोज में एक्ट्रेस ने फ्लोरल ज्वेलरी पहनी हुई है। (Source: @dharshagupta/instagram)
-
एक्ट्रेस ने इस अपने लुक को पूरा करने के लिए मिनिमल मेकअप को चुना है। उन्होंने अपने लुक को पूरा करने सफेद बिंदी भी लगाई है। (Source: @dharshagupta/instagram)
-
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, “मैं सामंथा रूथ प्रभु के पसंदीदा लुक में से एक शकुंतलादेवी को फिररीक्रिएट करने के लिए बहुत एक्सइटेड और खुश हूं। मैं हमेशा उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण की प्रशंसा करती हूं।” (Source: @dharshagupta/instagram)
-
इससे पहले भी धर्शा ने अपनी कुछ तस्वीरें शकुंतलादेवी के लुक में शेयर की थीं। इसमें वह घड़े के साथ दिखाई दी और कुछ तस्वीरों में वह पानी से भीगी हुई दिखाई दी थीं। (Source: @dharshagupta/instagram)
-
दिलचस्प बात यह है कि यह पहली बार नहीं है जब धर्शा ने किसी फिल्मी लुक को फिर से रीक्रिएट किया है। (Source: @dharshagupta/instagram)
-
एक्ट्रेस ने कुछ समय पहले गंगूबाई के रूप में आलिया के लुक को रीक्रिएट किया था। उन तस्वीरों में भी उन्होंने सफेद साड़ी पहनी थी और अपने बन पर गुलाब के फूल लगाए हुए थे। (Source: @dharshagupta/instagram)
-
बात करें धर्शा गुप्ता के वर्कफ्रंट की तो उन्होंने अपने करियर की शुरुआत तमिल टीवी सीरियल’अवलुम नानुम’ से की थी। वहीं एक्ट्रेस ने तमिल फिल्म ‘रुद्र तांडवम’ में डेब्यू किया था। (Source: @dharshagupta/instagram)
(यह भी पढ़ें: लैला खान से मीनाक्षी थापर तक, बेरहमी से हुआ इन एक्ट्रेस का कत्ल)