
इन दिनों बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने अपनी अपकमिंग फिल्म तमाशा को जमकर प्रमोट कर रहे हैं। हाल ही दोनों मुंबई में एक केमिस्ट्री मीटर की लॉन्चिग के दौरान नजर आए, जहां पर दोनों खूब मटरगश्ती। इस दौरान दोनों एक दूसरे के साथ पहले जैसे सहज नजर आए। गौरतलब है कि हाल ही एक इंटरव्यू के दौरान दोनों ने ये कहा था कि वे अब भी एक दूसरे से प्यार करते हैं। वहीं दीपिका ने ये भी कहा था कि वे अपने जेहन से रणबीर को नहीं निकलना चाहती हैं। बहरहाल, यहां हम आपको रणबीर कपूर और दीपिका का प्रमोशन करने का अनोखा तरीका दिखा रहे हैं, जो आगे की स्लाइड में है। (PHOTO-PTI) इस इंवेट के दौरान रणबीर ने दीपिका को पहले ही तरह गोद में उठाया, जब वो एक दूसरे के रिलेशन में थे। (PHOTO-PTI) फिल्म को प्रमोट करने आए रणबीर और दीपिका तमाशा के सॉन्ग ‘मटरगश्ती’पर भी जबरजस्त परफॉर्म किया। लिहाजा इसी सॉन्ग पर डांस करते हुए रणबीर ने दीपिका को डांस करते हुए ने दीपिका को अपनी गोद में उठा लिया। (PHOTO-PTI) लेकिन इस इवेंट के दौरान चौकन्ना करने वाला एक वाक्या भी सामने आए। दरअसल, इसी बीच रणबीर से एक रिपोर्टर की जुबान फिसल गई और गल्ती से दीपिका रणबीर के प्रजेंट लव यानी कैटरानी के नाम से बुलाया, जिसके जवाब में दीपिका ने ‘थैंक्यू’कहा। हालांकि उन्हें इस बात का बुरा नहीं लगा लेकिन रणबीर के एक्सप्रेशन को देखकर साफ लगता है उन्हें ये बात पसंद नहीं आई। (PHOTO-PTI) -
इस दौरान उन्होंने अपने फेवरेट ऑनस्क्रीन कपल के बारे में बात करते हुए दोनों ने बॉलीवुड की आइकॉनिक जोड़ी यानि शाहरुख खान और काजोल का नाम लिया। जहां रणबीर को शाहरुख-काजोल की जोड़ी सबसे ज्यादा खूबसूरत लगती है। वहीं दीपिका को भी ये जोड़ी बेहद पसंद है। इस दौरान रणबीर ने शाहरुख-काजोल की जोड़ी को ‘पलंगतोड़ केमिस्ट्री’ का टाइटल दिया गया। रील लाइफ में रणबीर दीपिका और काजोल और शाहरुख की जोड़ी बेशक पसंद किया जाता हो लेकिन रियल लाइफ में इन दोनों ही कपल्स के रास्ते अलग- अलग हैं।
केमिस्ट्री मीटर के बारे में बात करते हुए रणबीर और दीपिका ने बताया कि जिस तरह ‘तमाशा’ में उनकी हॉट और सिजलिंग केमिस्ट्री दिख रही है। वैसे ही कोई भी आम पर्सन या कपल अपनी केमिस्ट्री का वीडियो बनाकर ‘तमाशा’ के ऑफिशियल सोशल मीडिया साइट पर भेज सकता है। (PHOTO-PTI)