-
ताइवान में ट्रांसएशिया एयरवेज की विमान दुर्घटना में मरने वालों की संख्या 31 हो गई है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की गुरुवार की रिपोर्ट के अनुसार, विमान संख्या जीई235 ताइपे से चीनी शहर किनमेन की उड़ान पर था, जिसमें चालक दल के पांच सदस्यों सहित 53 यात्री सवार थे। विमान उड़ान के 10 मिनट बाद ही दुर्घटनाग्रस्त होकर ताइपे में कीलुंग नदी में गिर गया। आइए स्टेप-बाय-स्टेप दिखाते हैं कैसे हुआ प्लेन क्रैंश… (फोटो: एपी)
-
सबसे पहले इस तस्वीर के पहले हिस्से में ऊपर सबसे बायी तरफ देखें, कैसे विमान अचानक नीचे आया और उसका एक विंग जमीन से टकरा गया। (फोटो: एपी)
-
अब दूसरे हिस्से में यानी सबसे ऊपर दायी तरफ विंग को जमीन से तेजी से टकराते हुए आप देख सकते हैं। तस्वीरों में यह साफ दिखाई दे रहा है कि पायलट विमान पर कंट्रोल खो चुका था। (फोटो: एपी)
-
वहीं इस तीसरी तस्वीर पर अगर आप गौर करेंगे तो बायी तरफ नीचे की तस्वीर में आप देख सकते हैं कि विमान का पहला विंग चकनाचूर होने के करीब है। (फोटो: एपी)
-
इस तस्वीर में सबकुछ राख होते हुए देखा जा सकता है। (फोटो: एपी)
-
बस कुछ सेकेंड पहले तक दिख रहा विमान ताइपे नदी में गिरा और मलबे में तब्दील हो गया। उसके बाद विमान के परखच्चे उड़ गए और उसके कई हिस्से दूर-दूर तक बिखर गए। (फोटो: एपी)
-
विमान नदी के तट से कई मीटर की दूरी पर डूबा था। (फोटो: एपी)