-
काला हिरण शिकार मामले में जोधपुर कोर्ट द्वारा बरी किए जाने के बाद बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान ने पत्नी करीना कपूर खान और बेटे तैमूर के साथ वक्त बिताया। तीनों के साथ में पूल साइड पर इंजॉय करने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं। इंस्टाग्राम पर तमाम अलग-अलग अखाउंट्स से ये तस्वीरें अपलोड की गई हैं। करीना कपूर खान ने पीले रंग का गाउन पहने नजर आईं जबकि सैफ टी-शर्ट और जींस में थ। जहां तक जूनियर नवाब तैमूर अली खान की बात है तो बता दें कि वह हाफ निक्कर पहन कर कभी अपनी मां तो कभी अपने पापा की गोद में थे। (PHOTOS SOURCE: INSTAGRAM)
-
काला हिरण शिकार मामले में गुरुवार को जोधपुर की कोर्ट ने फैसला सुनाया था जिसमें सलमान खान को 5 साल जेल की सजा सुनाई थी।
-
इसी फैसले में सह-आरोपी सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे, नीलम और तब्बू को कोर्ट ने बरी कर दिया।
-
जानकारी के मुताबिक तैमूर ने पूल साइड पर न सिर्फ मस्ती की बल्कि चलने की प्रैक्टिस भी की।
-
सैफ अली खान का लुक भी पहले की तुलना में बदला-बदला नजर आया।
-
उन्होंने न सिर्फ अपनी दाड़ी काफी बढ़ा ली है बल्कि उनका बेट भी निकल आया है।
-
सैफ का इस तरह वजन बढ़ाना और दाड़ी बढ़ाना कही उनकी अगली फिल्म की तैयारी तो नहीं।
-
तैमूर अपनी मां करीना की गोद में बड़े बेफिक्र अंदाज में नजर आए।
-
(All Pictures Source: Instagram)