-

सब टीवी पर आने वाला कॉमेडी शो तारक मेहता का उलटा चश्मा (TaarakMehta Ka Ooltah Chashmah) ने ना जाने कितने लोगों को स्टार बना दिया। इस शो ने अपने कलाकारों को इतनी शोहरत दिलाई कि ये लोग घर-घर में अपने किरदार के नाम से ही पुकारे जाने लगे। चाहे वह दया बेन हो या फिर जेठालाला, बबीता जी हों या फिर भिड़ू। इन्हीं लोगों में एक किरदार और था जो काफी हिट हुआ। उस किरदार का नाम ता टप्पू। टप्पू शो में जेठालाल के बेटे का नाम था। इस बच्चे के किरदार को निभाया था भव्य गांधी ने। (All Photos: Bhavya Gandhi Instagram)
-
बतौर बाल कलाकार भव्य गांधी ने इसी शो से अपना एक्टिंग करियर शुरू किया और इतनी शोहरत हासिल की।
-
तारक मेहता के टप्पू के मुरीदों में नरेंद्र मोदी का नाम भी शामिल है।
-
भव्य गांधी इस शो के साथ 9 साल से भी ज्यादा वक्त तक जुड़े रहे। लेकिन साल 2017 में भव्य ने ये शो छोड़ दिया।
-
भव्य अब बड़े हो गए हैं और फिल्मों में अपने लिए काम तलाश रहे हैं।
-
एक इंटरव्यू में भव्य ने बताया कि वह 8 सालों से ज्यादा समय तक टीवी सीरियल कर रहे थे और आगे फिल्मों में काम करना चाहते थे। इसी कारण उन्होंने शो से किनारा कर लिया।
-
भव्य स्ट्राइकर नाम की फिल्म में भी एक छोटे से किरदार में नजर आ चुके हैं।
-
भव्य गांधी अकसर अपने लुक्स के साथ एक्सपेरिमेंट करते रहते हैं।