-
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah पिछले 10 सालों से लोगों को एंटरटेन कर रहा है। ये शो टीआरपी लिस्ट में भी टॉप पर बना हुआ है। हालांकि इस शो से जुड़े सितारे एक-एक कर इससे किनारा करते जा रहे हैं। जहां पिछले करीब साल भर से ज्यादा समय से शो में दया बेन का किरदार निभाने वालीं दिशा वकानी गायब हैं वहीं अब एक्ट्रेस मोनिका भदौरिया ने भी शो को अलविदा कह दिया है। मोनिका शो में बावरी का किरदार निभाती थीं। (All Pics: Monica Bhadoriya Instagram)
शो में मोनिका अपनी फीस बढ़ाने की मांग कर रही थीं। मेकर्स ने उनकी मांग को नकार दिया। -
फीस ना बढ़ने के चलते मोनिका ने शो छोड़ दिया है। मोनिका ने शो के लिए 20 अक्टूबर को अपना लास्ट एपिसोड शूट किया था।
-
बावरी के किरदार में मोनिका का डायलॉग गलती से मिस्टेक हो गई काफी पॉपुलर है।
-
मोनिका से पहले अभी हाल ही में टप्पू का किरदार निभाने वाले भव्या गांधी ने भी शो छोड़ दिया था। भव्या के बाद निधि भानुशाली ने भी शो छोड़ दिया था।
मोनिका शो के साथ पिछले 6 सालों से जुड़ी थीं। -
मोनिका ने अपना टीवी डेब्यू भी इसी शो के साथ किया था।
