-
Taapsee Pannu: तापसी पन्नू बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकारओं में शामिल हैं। तापसी ने बहुत कम समय में काफी सोहरत हासिल कर ली है। तापसी ने सादी नहीं की है और मुंबई में अपनी बहन के साथ रहती हैं। तापसी ने साल 2021 में मुंबई में नया घर खरीदा था। आइए देखें अंदर से कैसा है तापसी का घर:
-
तापसी पन्नू ने अपने घर को विंटेज लुक दिया है। लिविंग रूम में ओल्ड डिजाइन वाले वुडन सोफा सेट को रखा गया है, जबकि सेंटर में रखा टेबल नक्काशीदार है।
-
तापसी के नए घर का इंटीरियर डिजाइन उनकी बहन शगुन पन्नू ने किया है।(Photo: Taapsee Pannu/ Instagram)
-
व्हाइट कलर की साड़ी और लाइट रेडिश-पिंक ब्लाउज के साथ तापसी ने अपने नए घर में बहुत सी तस्वीरे ली हैं। उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा है, ‘घर : एक जगह जहां दोस्त मिलते हैं, परिवार के लोग इकट्ठा होते हैं और प्यार बढ़ता है।’
-
तापसी ने अपने घर की दीवारों और सोफे का रंग ज्यादातर व्हाइट और पिच कलर से मैच करते हुए रखा है। वहीं, पर्दे का रंग भी लाइट ब्राउन और पिच कलर रखा गया है।
-
तापसी ने अपने घर को नई टेक्निक के साथ पुराना रंग दिया है। एक कमरे में वह दीवान पर लेट कर टेलीविजन स्क्रीन को देख रही हैं और इस टीवी को कवर करने के लिए पर्दे का यूज किया है, जो 1990 के दशक की याद दिलाता है।
-
तापसी ने घर के एक हिस्से को योग और मेडिटेशन के लिए रिजर्व रखा है।
-
तापसी पन्नू हाल ही में अनुराग कश्यप की ‘दोबारा’ में नजर आई थीं।
-
सभी तस्वीरें तापसी पन्नू के सोशल मीडिया अकाउंट से ली गई हैं।
