-
बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरत फोटो शेयर की है, जिसमें वह लाल साड़ी में पोज देती नजर आ रही है। (Phtoto Source: @taapsee/instagram)
-
इन तस्वीरों में तापसी पन्नू का लुक बेहद आकर्षक और फ्यूजन स्टाइल में नजर आ रहा है। उन्होंने लाल रंग की फ्लोई ड्रेस पहनी है, जिसमें हलका मिरर वर्क हुआ है। (Phtoto Source: @taapsee/instagram)
-
इस तस्वीर में तापसी पन्नू ने एक सुंदर रेड रफल साड़ी पहनी है। साड़ी का डिजाइन मॉडर्न और ट्रेडिशनल का बेहतरीन मिश्रण है। (Phtoto Source: @taapsee/instagram)
-
उन्होंने इसे एक ब्लैक बेल्ट के साथ स्टाइल किया है, जो उनके लुक में एक कॉन्ट्रास्ट का टच दे रहा है। ड्रेस के साथ उन्होंने जो चौड़ा ब्लैक बेल्ट पहना है जिसमें गोल-गोल कटआउट्स हैं। (Phtoto Source: @taapsee/instagram)
-
हेयरस्टाइल की बात करें तो एक्ट्रेस ने अपने बालों को नैचुरल कर्ल्स में खुला छोड़ा है। मेकअप की बात करें तो तापसी ने एक नैचुरल लुक चुना है, जिसमें न्यूड लिपस्टिक और हल्का आई मेकअप शामिल है। (Phtoto Source: @taapsee/instagram)
-
ज्वेलरी के रूप में उन्होंने स्टेटमेंट ब्रेसलेट्स पहने हैं, जो उनके आउटफिट के साथ पूरी तरह मेल खाते हैं। (Phtoto Source: @taapsee/instagram)
-
इस ड्रेस के साथ उन्होंने ब्लैक हाई हील्स सैंडल पहने हैं जो उनके ओवरऑल लुक में एक एलिगेंट टच जोड़ रहे हैं। (Phtoto Source: @taapsee/instagram)
(यह भी पढ़ें: इन 9 तमिल फिल्मों ने शिवकार्तिकेयन को बनाया सुपरस्टार, जल्द ही OTT पर आ रही है ‘अमरन’, उससे पहले देख लें ये फिल्में)
