-

Taapsee Pannu Birthday: बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाली स्टार तापसी पन्नू आज 36 साल की हो गई हैं। मॉडलिंग के बाद साउथ की फिल्मों से अपने करियर की शुरुआत करने वालीं तापसी आज बॉलीवुड पर भी राज कर रही हैं। (Source: @taapsee/instagram)
-
लेकिन क्या आप जानते हैं तापसी का पहले फिल्मों में आने का कोई प्लान नहीं था। चलिए आज उनके जन्मदिन के मौके पर आपको बताते हैं कि कैसे वह एक इंजीनियर से एक्ट्रेस बन गईं। (Source: @taapsee/instagram)
-
तापसी का जन्म 1 अगस्त 1987 में दिल्ली के एक सिख परिवार में हुआ था। उन्होंने दिल्ली के अशोक विहार से अपनी स्कूलिंग की। तापसी पढ़ने में काफी होशियार थीं और 12वीं उन्होंने 90 पर्सेंट नंबरों से पास की। (Source: @taapsee/instagram)
-
एक्ट्रेस ने 12वीं के बाद दिल्ली के गुरु तेग बहादुर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी नई दिल्ली से कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग की। इंजीनियरिंग करने के बाद तापसी ने कुछ समय तक बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर एक फर्म में नौकरी की थी। (Source: @taapsee/instagram)
-
हालांकि तापसी का बाद में मन बदल गया और उन्होंने मॉडलिंग की तरफ करियर बनाने का विचार किया। साल 2008 चैनल V के टैलंट हंट शो ‘गेट गॉर्जियस’ में तापसी ने ऑडिशन दिया और इसमें सलेक्ट भी हो गईं। (Source: @taapsee/instagram)
-
साल 2008 में ही उन्होंने फेमिना मिस इंडिया कॉन्टेस्ट में भी हिस्सा लिया था। 2 साल तक मॉडलिंग करने के बाद उन्हें साउथ की फिल्मों में काम करने का मौका मिला। साल 2010 में उनकी डेब्यू फिल्म ‘झुम्मांदी नादम’ रिलीज हुई। यह एक तेलुगू फिल्म थी। (Source: @taapsee/instagram)
-
वहीं, बॉलीवुड में आने से पहले वो साउथ की 10 फिल्मों में काम कर चुकी थीं। बॉलीवुड में तापसी ने 2013 में फिल्म ‘चश्मेबद्दूर’ से डेब्यू किया था। इस फिल्म के बाद वह ‘मनमर्जियां’, ‘बदला’, ‘पिंक’, ‘मिशन मंगल’, ‘थप्पड़’, ‘हसीन दिलरुबा’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। (Source: @taapsee/instagram)
-
बात करें तापसी पन्नू के नेटवर्थ यानी कुल संपत्ति की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वह करीब 45 करोड़ की संपत्ति की मालकिन हैं। एक्ट्रेस एक फिल्म के लिए 1 से 2 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं। इसके अलावा वो ब्रांड एंडोर्समेंट से भी तगड़ी कमाई करती हैं। (Source: @taapsee/instagram)
-
तापसी 10 ब्रांडों का प्रचार करती हैं जिनमें गार्नियर कलर नेचुरल, मेलेंज बाय लाइफस्टाइल, निविया और लायरा शामिल हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, एक्ट्रेस हर एक ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए 2 करोड़ रुपए फीस लेती हैं। (Source: @taapsee/instagram)
(यह भी पढ़ें: बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाले हैं बॉबी देओल, आने वाली हैं 7 फिल्में और वेब सीरीज)