-
बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने हाल ही में अपने ट्विटर हैंडल पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में उन्होंने गुलाबी रंग का सूट पहना हुआ है। (Photo Source: @ReallySwara/twitter)
-
इस ड्रेस के साथ उन्होंने कानों में बड़े-बड़े ईयररिंग्स और हाई हील वाली सैंडल पहनी हुई है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने अपने एक महत्वपूर्ण क्षण के बारे मे बात की है। (Photo Source: @ReallySwara/twitter)
-
स्वरा ने अपने पोस्ट में बताया कि यह उनके लिए एक महत्वपूर्ण क्षण है क्योंकि वह 1.5 साल (प्रेग्नेंसी और पोस्टपार्टम) के बाद हील्स पहनकर बाहर आई हैं। (Photo Source: @reallyswara/instagram)
-
उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें नहीं पता कि उन्होंने यह कैसे मैनेज किया। इस पोस्ट के जरिए वह अपनी पोस्टपार्टम जर्नी और हील्स पहनने के अपने अनुभव को शेयर कर रही हैं। (Photo Source: @ReallySwara/twitter)
-
स्वरा भास्कर ने इस पोस्ट के जरिए यह भी संदेश दिया है कि सकारात्मक सोच और स्वयं की देखभाल कितनी महत्वपूर्ण है, खासकर जब आप मातृत्व की चुनौतीपूर्ण यात्रा से गुजर रहे होते हैं। (Photo Source: @reallyswara/instagram)
-
स्वरा के इस पोस्ट से महिलाओं को यह संदेश देने की कोशिश कर रही हैं कि गर्भावस्था और प्रसव के बाद भी महिलाएं वे अपने स्वयं के समय और तरीके से अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर सकती हैं। (Photo Source: @reallyswara/instagram)
-
बात करें स्वरा के लुक की तो उन्होंने लाइट मेकअप किया हुआ है और हेयरस्टाइल ओपन रखा है। उनका ओवरऑल लुक काफी एलिगेंट लग रहा है। (Photo Source: @ReallySwara/twitter)
(यह भी पढ़ें: जानिए कितनी पढ़ी-लिखी हैं BCCI अध्यक्ष की बहू? अपने पति से भी हैं ज्यादा मशहूर)
