-
बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी पीरियड को एंजॉय कर रही हैं। हाल ही में उन्होंने अपना ग्लैमरस मैटरनिटी फोटो शूट कराया है। (Source: @reallyswara/instagram)
-
स्वरा ने अपने लेटेस्ट मैटरनिटी शूट से कुछ ग्लैमरस तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस फ्लोरल मैक्सी ड्रेस पहने नजर आईं। (Source: @reallyswara/instagram)
-
इस मैक्सी ड्रेस में वो काफी ग्लैमरस लग रही हैं। इसमें उन्होंने अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट किया है, जिसमें वो बहुत खूबसूरत लग रही हैं। (Source: @reallyswara/instagram)
-
तस्वीरों में एक्ट्रेस अपने बेबी बंप को पकड़कर नेचर का आनंद लेती नजर आ रही हैं। (Source: @reallyswara/instagram)
-
इससे पहले एक्ट्रेस ने भगवा रंग की स्लीट मैक्सी ड्रेस पहनकर कुछ तस्वीरें शेयर की थी। भगवा रंग की थाई-हाई स्लिट मैक्सी ड्रेस में हॉल्टर नेक थी। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, ‘प्रेग्नेंसी.. लेकिन इसे ‘फैशुन’ बनाएं!’ (Source: @reallyswara/instagram)
-
उन्होंने आगे लिखा, “इस आसान आरामदायक शूट के लिए पूरे ग्लैम मोड में कैमरे के सामने वापस आने में बहुत मजा आया। प्रेग्नेंसी किसी भी दूसरे समय की तरह ही ग्लैमर के लिए भी अच्छा समय है।” (Source: @reallyswara/instagram)
-
इन तस्वीर पर लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने भगवा ड्रेस और बैकग्राउंड को लेकर कई सवाल उठाए हैं। हालांकि उनके कुछ फैंस ने उन्हें बधाई दी और उनके लुक की भी तारीफ की है। (Source: @reallyswara/instagram)
(यह भी पढ़ें: जवान से लेकर ब्रह्मास्त्र तक, इन 5 बॉलीवुड फिल्मों ने साउथ इंडिया में मचाया धमाल, किया जबरदस्त कलेक्शन)