-
स्वरा भास्कर इन दिनों अपनी फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' की शूटिंग में बिजी हैं। लेकिन इस बीच उन्होंने अपने असली वीरे दी वेडिंग में भी खूब धमाल मचाया। जी हां, हाल ही में स्वरा के अपने भाई ईशान भास्कर की शादी हुई है। शादी में स्वरा खूब जम कर डांस करती नजर आईं। स्वरा अपने भाई की शादी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। स्वरा ने इस दौरान डार्क ग्रीन लहंगा और गोल्डन चोली पहन रखी थी। वहीं, उनका मांगटीका सबसे ज्यादा अट्रैक्टिव था। स्वरा बताती हैं कि यह मांगटीका काफी पुराना है। 29 साल की स्वरा भास्कर ने रूपा चौरसिया का डिजाइन किया लहंगा पहना था। स्वरा ने अपनी ड्रेस से मैचिंग इयरिंग और नेकलेस भी पहना हुआ है। अपनी ये तस्वीर स्वरा ने इंस्टाग्राम पर शेयर की है, वहीं इस तस्वीर के कैप्शन के साथ हैशटैग में उन्होंने लिखा है 'दूल्हे की बहन'। कई और तस्वीरों में भी स्वरा झूम-झूम कर डांस करती हुई दिख रही हैं। देखें स्वरा के वीरे दी वेडिंग वाली तस्वीरें। (फोटो सोर्स:इंस्टाग्राम)
-
स्वरा ने ये तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की, साथ ही बताया कि यह मांगटीगा उनकी नानी का है। जब उनकी नानी15 साल की थीं, तब ये मांगटीका उन्होंने अपनी शादी में पहना था। (फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम)
-
स्वरा अपने भाई की शादी में कुछ इस अंदाज में तैयार हुईं। अपनी इस तस्वीर में हैशटैग के साथ उन्होंने लिखा 'दूल्हे की बहन'। (फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम)
-
भाई की शादी में मस्ती करती स्वरा भास्कर (फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम)
बरात में डांस करती स्वरा भास्कर (फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम delhi.times) बरात में झूम कर डांस करतीं स्वरा भास्कर (फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम delhi.times) -
रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्वरा भास्कर के भाई की शादी लखनऊ में हुई।
-
बरात दिल्ली से गई (फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम pure_bollywood)
-
स्वरा भास्कर मस्ती करते हुए।(फोटो सोर्स इंस्टाग्राम)
-
स्वरा के भाई। (फोटो सोर्स इंस्टाग्राम)