-
बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) पिछले काफी समय से अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा में थीं। अब एक्ट्रेस एक नन्हीं सी परी की मां बन गई हैं। (Source: @reallyswara/instagram)
-
इस बात की जानकारी स्वरा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है। इसके साथ ही उन्होंने अपनी बेटी के नाम का भी खुलासा किया है। (Source: @reallyswara/instagram)
-
इन तस्वीरों में स्वरा और फहाद अपनी बेटी को गोद में लिए नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों में फहाद और स्वरा अपनी बेटी पर प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं। (Source: @reallyswara/instagram)
-
तस्वीरें शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में अपनी फीलिंग्स को बयां करते हुए लिखा, “एक प्रार्थना सुनी गई, एक आशीर्वाद दिया गया, एक गीत फुसफुसाया गया, एक रहस्यमय सत्य।” (Source: @reallyswara/instagram)
-
स्वरा ने आगे लिखा, “हमारी बच्ची राबिया का जन्म 23 सितंबर 2023 को हुआ। आभारी और प्रसन्न मन से, आपके प्यार के लिए धन्यवाद। यह एक बिल्कुल नई दुनिया है।” (Source: @reallyswara/instagram)
-
कैप्शन के मुताबिक स्वरा ने 23 सितंबर को अपनी बेटी राबिया को जन्म दिया है। जन्म के दौरान उनके पति फहाद अहमद उनके साथ मौजूद थे। (Source: @reallyswara/instagram)