बिग बॉस सीजन 9 के 18वें दिन कंटेस्टेंट सुयश का एक चौकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें सुयश कहते दिख रहे हैं कि स्ट्रगल के दिनों वो 'जिगोलो' यानि मेल प्रॉस्टिट्यूट का काम कर चुके हैं। 'प्यार की एक कहानी', 'कैसा ये इश्क है' और 'क्या हुआ तेरा वादा' जैसे टीवी शो में काम कर चुके सुयश ने ये बात आरजे अनिरुद्ध चावला द्वारा सुयश की जिंदगी पर बनाई गई एक फिल्म में बयां की। जिसमें वे कहते नजर आ रहे हैं कि स्ट्रगल के दिनों में वो अपने दोस्तों के साथ रहते थे और पैसों की कमी थी लेकिन वो अपने पैरेंट्स से पैसे नहीं मांगना चाहते थे और पैसों के लिए उन्हे ये काम करना पड़ा। बिग बॉस के घर में रहने वाले कंटेस्टेंट्स को स्लीप-लेस नाइट के दौर से गुजरना पड़ता है। 17वें दिन भी सुयश और प्रिंस को सपोर्ट करने के लिए इन्हें आधी रात उठकर डांस टास्क पूरा करना पड़ा। वहीं दूसरी ओर रिमी सेन ने भी अपने बारे में एक अहम खुलासा किया। रिएलिटी शो के दौरान रिमी ने कहा कि वो शादी के लिए तैयार नहीं हैं। वो शादी कर भी लें लेकिन वो बच्चे बिलकुल नहीं चाहतीं। रिमी ने ये भी बताया कि वो अपनी जिंदगी में सिर्फ एक रिश्ते में रही हैं और प्यार में पड़ने के मूड में भी नहीं हैं। दिन की शुरुआत 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' गाने से हुई। पिछले दिन हुई लड़ाई का असर घरवालों पर साफ नजर आया। मंदाना ने रोशल को बताया कि उन्हें इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि सुयश और प्रिंस में कौन कैप्टन बनेगा, क्योंकि दोनों में मैच्योरिटी नहीं है। मंदाना ने प्रिंस को फेक भी कहा। शाम को किश्वर और रोशेल एक दूसरे के साथ लड़ाई करते नजर आईं। इस बात पर रोशेल ने किश्वर को कहा कि वो उनपर पर्सनल कमेंट्स न करें। जब रोशेल के नाम का मजाक उड़ाया गया तो उन्होंने कह दिया कि जो भी उनके नाम का मजाक उड़ाएगा, वो उसे थप्पड़ जड़ देंगी।
