-
सुविंदर विक्की हाल ही में क्राइम और पुलिस इन्वेस्टिगेशन पर आधारित वेब सीरीज ‘कोहरा’ में नजर आए थे, जिसमें उनकी बेहतरीन एक्टिंग को फैन्स ने खूब सराहा है। (Source: @suvindervicky/instagram)
-
इस सीरीज में सुविंदर विक्की ने पुलिसकर्मी बलबीर सिंह का किरदार निभाया है, जो एक हत्या के रहस्य को सुलझाने में जुटा हुआ है। वहीं उसका निजी जीवन भी मुश्किलों से भरा हुआ है। (Source: @suvindervicky/instagram)
-
अपने किरदार को निभाने के लिए सुविंदर ने न सिर्फ एक पुलिसकर्मी के तौर-तरीकों और बॉडी लैंग्वेज पर काम किया है, बल्कि उनकी जिंदगी को समझकर खुद को उसमें ढालने की भी कोशिश की है। (Source: @suvindervicky/instagram)
-
49 साल के हो चुके सुविंदर विक्की पंजाबी इंडस्ट्री का जाना-माना नाम है। वो हरियाणा के सिरसा के रहने वाले हैं। उन्होंने पंजाबी यूनिवर्सिटी, पटियाला से थिएटर और टेलीविजन में मास्टर ऑफ आर्ट्स की पढ़ाई की है। (Source: @suvindervicky/instagram)
-
सुविंदर विक्की ने साल 2004 में पंजाबी फिल्म ‘देस होया परदेस’ से फिल्मों में डेब्यू किया था। इस फिल्म में जूही चावला, गुरदास मान, दिव्या दत्ता और अनूप सोनी जैसे बड़े सितारें मौजूद थे। (Source: @suvindervicky/instagram)
-
सुविंदर ने 10 सालों तक पंजाबी इंडस्ट्री में काम किया। इसके बाद साल 2016 में वह शाहिद कपूर की फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ में कुक्कू के किरदार में नजर आए। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था, मगर सुविंदर को इससे कोई खास पहचान नहीं मिल पाई। (Source: @suvindervicky/instagram)
-
साल 2019 में सुविंदर अक्षय कुमार स्टारर फिल्म केसरी में भी नजर आए। इस फिल्म में उन्होंने नायक लाल सिंह की भूमिका निभाई थी। इस फिल्म में उनके काम की तारीफ हुई थी। (Source: @suvindervicky/instagram)
-
हालांकि वेब सीरीज ‘कोहरा’ के बाद उनके नाम की खूब चर्चा हो रही है। सीरीज में उन्होंने अपने इमोशन्स के इस्तेमाल से नेचुरल परफॉर्मेंस दी है जो स्क्रीन पर शानदरा रही। बता दें, कोहरा नेटफ्लिक्स पर 15 जुलाई को रिलीज हुई थी। इस सीरीज में सुविंदर विक्की के अलावा बरुण सोबती, राचेल शैली, वरुण बडोला सहित कई कलाकार मौजूद हैं। (Source: @suvindervicky/instagram)
(यह भी पढ़ें: 1 करोड़ से ज्यादा है अजय देवगन की बेटी की कॉलेज फीस, जानिए कहां से पढ़ाई कर रहीं नीसा)
