-
बच्चे की जिम्मेदारी हमेशा से सिंगल पेरेंट के लिए काफी चुनौती भरी रही है फिर चाहें मेल हो या फीमेल। ऐसे ही कुछ बॉलीवुड सिलेब्रिटी हैं जो सिंगल मदर और फादर होते हुए भी बेहतर तरीके से अपने बच्चों की परवरिश की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। हम आपको बॉलिवुड की उन सिंगल मदर्स के बारे में बताएंगे जिन्होंने अकेले रहकर अपने बच्चों को मां और बाप दोनों का प्यार दिया है और उनके प्रति अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाया है।
-
Konkona Sen
बॉलीवुड एक्ट्रेस कोंकणा सेन भी सिंगल मदर के रूप में काफी चर्चाओं में रहीं। उन्होंने न केवल अपनी गर्भावस्था को खुशी से जिया, बल्कि रणवीर शौरी से अलग होने के बाद काम से ब्रेक लेकर बच्चे की परवरिश को प्रभमिकता दी है। (Source: @konkona/instagram) -
Karisma Kapoor
करिश्मा कपूर अपनी बेटी समैरा कपूर और बेटे कियारा राज कपूर की सिंगल मदर के तौर पर परवरिश कर रही हैं। करिश्मा ने वर्ष 2003 में दिल्ली के बिज़नेसमैन संजय कपूर के साथ शादी की थी। मगर साल 2016 में उनका तलाक हो गया था। (Source: Karisma Kapoor/Facebook) -
Neena Gupta
बॉलीवुड में नीना गुप्ता की पहचान एक्टिंग के अलावा एक सिंगल मदर के रूप में भी है। उन्होंने अपनी बेटी मसाबा की बेहतर परवरिश की है और मसाबा गुप्ता एक जानी मानी डिजाइनर हैं। (Source: Neena Gupta/Facebook) -
Poonam Dhillon
पूर्व मिस इंडिया और बॉलीवुड एक्ट्रेस पूनम ढिल्लो ने 1997 में फिल्म निर्माता अशोक ठकेरिया से तलाक के बाद अपने दो बच्चों पालोमा और अनमोल को अकेले ही बड़ा किया। (Source: @poonam_dhillon_/instagram) -
Ekta Kapoor
एकता कपूर कुछ साल पहले सरोगेसी के जरिए बेटे रवि की मां बनी हैं। एकता फिलहाल सिंगल हैं और सिंगर मदर के तौर पर अपनी जिम्मेदारी को अच्छी तरह से निभा रही हैं। (Source: Ekta Kapoor/Facebook) -
Pooja Bedi
पूजा बेदी के दो बच्चे हैं अलाया और ओमर। फरहान फर्नीचरवाला से तलाक के बाद पूजा दोनों बच्चो की परवरिश अकेले कर रही हैं। (Source: @poojabediofficial/instagram) -
Sushmita Sen
पूर्व मिस यूनिवर्स और बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने 2000 में अपनी बड़ी बेटी रेनी को गोद लिया था, उस वक्त वह सिर्फ 24 साल की थीं। फिर 2010 में उन्होंने अपनी दूसरी बेटी अलीशा को गोद लिया। वह अपनी बच्चियों की परवरिश शानदार तरीके से कर रही हैं। (Source: Sushmita Sen – Miss Universe 1994/Facebook) -
Raveena Tandon
रविना टंडन ने अनिल थडानी से शादी करने से पहले ही 2 बेटियों को गोद लिया था। उन्होंने अपनी दोनों बेटियों को साल 1995 में गोद लिया था। साल 2004 में उन्होंने शादी कर ली। आज वह 4 बच्चों की मां हैं। (Source: Raveena Tondon/Facebook)
(यह भी पढ़ें: इलियाना डिक्रूज ने दी खुशखबरी, जल्द ही बनने वाली हैं मां)
