-
हाल ही में सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) स्टारर क्राइम ड्रामा वेब सीरीज ‘आर्या 3’ (Arya 3) रिलीज हुई है। इस सीरीज के रिलीज होने के बाद इसकी स्टारकास्ट चर्चा में आ गई है। इन्हीं में से एक हैं एक्ट्रेस और सिंगर इला अरुण (Ila Arun) जो 69 साल की उम्र में भी स्क्रीन पर एक्टिव हैं।
-
‘आर्या 3’ में इला अरुण ‘नलिनी साहिबा’ नाम के किरदार में नजर आ रही हैं, जो आर्या की मुश्किलें बढ़ाती नजर आती है। यानी कि इस सीरीज में सुष्मिता सेन और इला अरुण एक दूसरे के आमने-सामने हैं।
-
बता दें, इला राजस्थान की रहने वाली हैं और वह एक्टिंग के अलावा अपने लोकगीतों के लिए मशहूर हैं। इला ने बॉलीवुड को कई फेमस गाने दिए हैं। हालांकि, उनका फिल्म ‘खलनायक’ का एक गाना ‘चोली के पीछे’ काफी विवादित रहा था।
-
हाल ही में एक्ट्रेस से इस गाने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने बताया कि नॉर्थ इंडिया में जीजा-साली, सास-बहू, देवर-भाभी के कई मजाकिया लोकगीत होते हैं। कई अवसरों पर यहां लोग खुलकर मजाक करते हैं।
-
एक्ट्रेस ने आगे कहा, “इसी तरह ‘चोली के पीछे’ गाने के साथ भी है। गाने में इस लाइन के बाद अगले लाइन में सवाल का जवाब भी दिया गया है कि ‘चोली में दिल है मेरा’।”
-
एक्ट्रेस ने बताया, “जब मुझे ये गाना दिया गया तो लोग मेरा रिएक्शन देखना चाहते थे। लेकिन मैंने इसे एक गाने के तौर पर ही लिया। गानों की बात करें तो कुछ कोठे के, कुछ देशभक्ति के तो कुछ मां के होते हैं, ऐसे में जैसी परिस्थिति होती है वैसा गाना पड़ता है।”
-
वहीं, चोली के पीछे गाने के बारे में बात करते हुए इला ने कहा, “गाना तो बहुत सफल था, पहले भले ही लोगों ने इस पर सवाल उठाए थे, मगर आज के समय में इस गाने पर मैंने कई औरतों को खुलकर डांस करते देखा है। आज के समय अगर किसी चीज को लेकर कान्ट्रोवर्सी हो गई तो समझो आप हिट हैं। ऐसा ही कुछ मेरे साथ हुआ था।”
-
बता दें, इला अरुण ने एक थिएटर कलाकार के रूप में काम करके अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। फिर वह टीवी शो के लिए काम करने लगीं और आखिरकार साल 1983 में रिलीज हुई फिल्म ‘अर्ध सत्य’ से सिल्वर स्क्रीन पर उन्होंने डेब्यू किया। उन्होंने अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत 1985 में की थी। उनका पहला गाना ‘ऐतबार’ फिल्म का ‘खाली पीली प्यार से’ था।
(Photos Source: @llaarun/instagram)
(यह भी पढ़ें: एल्विश यादव और जहरीले सांप: सैकड़ों साल से भी पुरानी है सांपों के जहर की सनक, बड़े पैमाने पर हो रही तस्करी)
