एक्ट्रेस सुष्मिता सेन बेशक फिल्मों में एक्टिव न हों लेकिन रियल लाइफ में बहुत एक्टिव हैं। सुष्मिका जहां भी जाती हैं हमेशा परफेक्ट नजर आती हैं। इस उम्र में भी उनकी अच्छी सेहत और एक्टिवनेस का राज है वह अपनी जिम्मेदारियों के साथ-साथ खुद पर भी ध्यान देती हैं। वहीं स्टाइल के मामले में भी सुष्मिता किसी से पीछे नहीं है। सुष्मिता सेन आज की परफेक्ट मॉम हैं। जहां वह अपनी बेटियों की हर जरूरत को समझती हैं। वहीं वह खुद का भी पूरा खयाल रखती हैं। हाल ही में सुष्मिता ने अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। इॉन तस्वीरें में सुष्मिता अपनी बैक साइड दिखाते हुए खड़ी हैं। इस दौरान उनकी बैक में एक टैटू नजर आ रहा है। यह टैटू सुष्मिता ने अपनी कमर पर बनवा रखा है। सुष्मिता इस तस्वीर को कैप्शन देते हुए लिखती हैं, 'यह टैटू मेरी बैक पर मौजूद है।' सुष्मिता के कैप्शन को देख कर लगता है जैसे उन्होंने ये तस्वीर जिम जाने से पहले सोशल मीडिया पर शेयर की है। देखें तस्वीरें (फोटोसोर्स: इंस्टाग्राम sushmitasen47) :- -
एक्ट्रेस सुष्मिता सेन हमेशा फिट रहना पसंद करी हैं। उनकी लाइफ में जिम और एक्सरसाइज के खास मायने हैं। (फोटोसोर्स: इंस्टाग्राम sushmitasen47)
-
सुष्मिता ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन दिया है, 'जिम को हिट करने को तैयार।' (फोटोसोर्स: इंस्टाग्राम sushmitasen47)
-
सुष्मिता ने इस तस्वीर को भी अपने सोशल अकाउंट पर शेयर किया है। सुष ने अपनी कमर पर यह टैटू बनवाया है।(फोटोसोर्स: इंस्टाग्राम sushmitasen47)
-
सुष्मिता सेन एक्सरसाइज के दौरान बोल्ड पोज देते हुए।(फोटोसोर्स: इंस्टाग्राम sushmitasen47)
-
सुष्मिता सोशल मीडियापर काफी एक्टिव रहती हैं। वह जो भी एक्टिविटी करती हैं, सोशल मीडिया पर अक्सर फैंस के साथ शेयर करती हैं।(फोटोसोर्स: इंस्टाग्राम sushmitasen47)
-
एक्ट्रेस सुष्मिता सेन(फोटोसोर्स: इंस्टाग्राम sushmitasen47)
-
एक्ट्रेस सुष्मिता सेन(फोटोसोर्स: इंस्टाग्राम sushmitasen47)