
साल 2002 की हिट फिल्म 'आंखें' में महत्वपूर्ण रोल निभा चुकीं मिस यूनिवर्स और एक्ट्रेस सुष्मिता सेन फिल्म का सीक्वल बनाने की बात को लेकर काफी एक्साइटिड हैं। 
उनका कहना है कि फिल्म का सीक्वल बनने से वो बेहद खुश हैं क्योंकि ये शानदार फिल्म है। इसकी कहानी लोकप्रिय मराठी नाटक से ली गई है। वो इसका दूसरा सीक्वल देखने के लिए उत्साहित हैं। 
सुष्मिता ये यह सवाल पूछे जाने पर कि क्या इस सीक्वल के लिए उनसे संपर्क किया गया है? इस पर उन्होंने कहा, 'मेरे पास इसके लिए बहुत-ही सिंपल सा जवाब है। 
उन्होंने कहा कि मेरा किरदार पहले भाग में ही खत्म हो गया था, क्योंकि उसमे मैं मर गई थी और अगर निर्माता हॉरर फिल्म बनाना चाहेंगे तभी मैं इसमें आ सकती हूं। 
लेकिन मैं इस फिल्म का हिस्सा नहीं हूं इसके लिए मुझे बुरा लग रहा है।