-
सुष्मिता सेन इन दिनों बच्चों संग विदेश में क्लालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं। तस्वीरों को उन्होंने खुद अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। तस्वीरों में एक्ट्रेस बच्चों संग पूल में मस्ती करते हुए नजर आ रही हैं तो वहीं शॉपिंग के बाद की भी तस्वीर को शेयर किया है। एक तस्वीर को शेयर करते हुए सुष्मिता ने कैप्शन लिखा, घर पर इन सनग्लासेस को कौन भूल सकता है, अपनी गैंग के साथ फन डे का मजा लेते हुए। वहीं एक तस्वीर में सुष्मिता अपनी बेटी को किस करते हुए नजर आ रही हैं उन्होंने कैप्शन लिखा, मैं तुम्हारे लिए कभी भी, कहीं भी और कुछ भी करने के लिए तैयार हूं। मेरे बच्चे मेरी ताकत हैं। (Photo source- sushmita sen instagram)
-
सुष्मिता की दो बेटियां हैं, रेनी और अलीषा। इनको सुष्मिता ने गोद लिया है। (Photo source- sushmita sen instagram)
-
सुष्मिता रेनी और अलीषा के साथ मस्ती करते हुए नजर आ रही हैं। (Photo source- sushmita sen instagram)
-
अपनी बेटी को दुलार करती हुईं सुष्मिता सेन।(Photo source- sushmita sen instagram)
-
सनसेट का मजा लेती हुईं सुष्मिता सेन। (Photo source- sushmita sen instagram)
-
सुष्मिता सेन पूल में चिल करते हुए नजर आ रही हैं। (Photo source- sushmita sen instagram)
